दिल्ली में Corona विस्फोट, 24 घंटे में डबल हुए नए केस, 923 नए मामले

0
201
Corona

नई दिल्ली : Corona : दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने बढ़ गए हैं.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 परसेंट को पार कर गई.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 71696 टेस्ट किए गए.

राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है.

वहीं, 55 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

Corona : दिल्ली में जारी रहेगा येलो अलर्ट

सीएम केजरीवाल ने डीडीएम की बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में अभी येलो अलर्ट ही रहेगा जारी.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में हालात अभी काबू में हैं.

उन्होंने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड़ खाली हैं.

येलो अलर्ट के तहत जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

डीडीएमए की बैठक में हालात बिगड़ने पर तत्काल आपात बैठक कर सख्त निर्णय के सीएम केजरीवाल के सुझाव पर बनी सहमति.

मंगलवार को लागू किया था येलो अलर्ट

येलो अलर्ट के तहत नाइट कर्फ्यू लगाना, स्कूलों तथा कॉलेजों को बंद करना,

गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलना तथा मेट्रो ट्रेन

और सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय लागू किए गए हैं.

दिल्ली में सबसे अधिक ओमीक्रोन केस

ओमीक्रोन के अब तक सामने आए मामले मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 238 मामले,

महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं.

मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी कतारें


नई पाबंदियों के मद्देनजर बुधवार सुबह यहां विभिन्न मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.

संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा लगाई गईं नई पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन सेवाएं 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेंगी.

लोगों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.

देश में एक दिन में Corona के 9195 केस


देश में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है.

वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है.

302 और संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here