Omicron Variant New Study : ओमीक्रोन कोरोना वायरस वैरिएंट के संक्रमण से पुराने delta strain के खिलाफ इम्युनिटी मजबूत हो सकती है.
साथ ही गंभीर बीमारी का खतरा कम हो सकता है.
दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों द्वारा जारी एक पेपर में ये बातें सामने आई हैं.
डरबन, दक्षिण अफ्रीका के अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एलेक्स सीगल
और खदिजा खान की अगुआई में ऑथर्स द्वारा लिखी गई रिपोर्ट के मुताबिक,
भले ही ओमीक्रोन बेहद तेजी से फैलता है.
और कुछ एंटीबॉडीज से बच सकता है,
लेकिन दो सप्ताह के बाद स्ट्रेन के खिलाफ इम्युनिटी 14 गुना बढ़ गई है.
उन्होंने कहा कि डेल्टा के खिलाफ कुछ सुधार देखने को मिला है.
ओमीक्रोन है कम गंभीर वायरस
सीगल ने कहा, “यदि हम खुशकिस्मत हैं.
तो ओमीक्रोन कम गंभीर वायरस है.
और इससे मिली इम्युनिटी डेल्टा के इलाज में मददगार होगी.
” उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने पिछले संक्रमण के साथ फाइजर इंक की दो डोज
और बियोनटेक एसई का कोविड-19 का टीका लगवा रखा है,
तो उन्हें ओमीक्रोन के खिलाफ तगड़ी सुरक्षा मिल सकती है.
Omicron Variant New Study : दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन से आई चौथी वेव
इन नए निष्कर्षों से पता चलता है कि ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति के डेल्टा से पुनः संक्रमित होने की संभावनाएं सीमित हैं,
जिससे डेल्टा स्ट्रेन की मौजूदगी कम होती है.
दक्षिण अफ्रीका चौथी वेव में ओमीक्रोन का वर्चस्व है,
जिससे रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं.
और इसका वैश्विक स्तर पर तेजी से प्रभाव बढ़ता जा रहा है.
डेल्टा जुलाई और अगस्त में देश में तेजी से फैला था,
जिसे रिकॉर्ड संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हुए.
ओमीक्रोन का स्वास्थ्य सेवाओं पर उतना असर नहीं हुआ है.
यह स्टडी 15 पार्टिसिपैंट्स पर आधारित है,
जिनमें से दो को बाहर रखा गया क्योंकि वे ओमीक्रोन से स्पष्ट रूप से अप्रभावित नहीं रहे थे.
और यह डाटा एक प्रीप्रिंट मेडिकल पब्लिकेशन को सौंपा जा रहा है। इसका अभी तक पीयर रिव्यू नहीं हुआ है.