नई दिल्ली : Corona : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर खतरे की घंटी बज गई है.
नए साल के आगमन से पहले थर्ड वेव के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं.
जी हां, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद में जिस तेजी से कोविड का ग्राफ बढ़ा है,
उसने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
एहतियातन दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू,
बस-मेट्रो में यात्रियों की संख्या में कमी जैसे उपाय किए जाने लगे हैं.
मुंबई में 24 घंटे में पाबंदियां लग सकती हैं.
आइए समझते हैं कोविड की तीसरी लहर के संकेत कैसे मिल रहे हैं?
ओमीक्रोन का अलर्ट
कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहले से ही देश में मौजूद था,
ओमीक्रोन वेरिएंट के आने के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.
पिछले 24 घंटों में भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं,
जिनमें से 241 लोग ठीक हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.
21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन पहुंच चुका है.
ऐसे में सबको अलर्ट रहने की जरूरत है.
7 महीने में सबसे ज्यादा Corona केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को 75 दिन बाद 2,172 कोविड केस आए.
मुंबई में सबसे ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
यहां 7 महीने में सबसे ज्यादा 1,333 लोग 24 घंटे में पॉजिटिव आए हैं.
राहत की बात यह है कि मौतों की संख्या कम है.
मुंबई में एक समेत राज्य में कोरोना से 22 मौतें हुई हैं.
मुंबई में कोरोना की तेज स्पीड से डेली पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत हो गया है.
जो 1 दिसंबर के PR से सात गुना ज्यादा है.
चिंता की बात यह है कि मई के बाद सिटी में इतना ज्यादा पॉजिटिविटी रेट नहीं था.
पिछले दो-तीन दिनों में कई मशहूर फिल्मी हस्तियां भी कोविड पॉजिटिव हुई हैं.
आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और
अंशुला कपूर के साथ-साथ एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले
और उनके पति सदानंद सुले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. राहुल पंडित ने कहा है.
कि नए वर्ष में कोरोना की तीसरी आने की आशंका बनी हुई थी,
लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है.
उधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है
कि मुंबई में पॉजिटिविटी दर 4.1 प्रतिशत पर है.
अगर ये 5 प्रतिशत के ऊपर जाएगा तब हम पाबंदियां लगाने पर विचार करेंगे.
सीएम उद्धव ठाकरे कोविड टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग करने वाले हैं.
दिल्ली का हाल, लगाना पड़ा ‘मिनी लॉकडाउन’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां ओमीक्रोन के सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं.
मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए.
जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गई.
राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं.
दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे.
और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी.