PM Kisan Scheme : नए साल के पहले दिन जारी होगी किसानों की 10वीं किस्त

0
335
PM Kisan Scheme

PM narendra modi नए साल की शुरुआत किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत 10वीं किस्त जारी करने के साथ करेंगे.

किसान परिवारों को इस किस्त के जरिए 10 करोड़ से अधिक 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि अंतरित की जा चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार (31 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा कि नव वर्ष,

2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा.

दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा.

इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.

PM Kisan Scheme : अब तक 1.6 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर

प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ हर साल प्रदान किया जाता है,

जो 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की 3 समान किस्तों में देय है.

यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

इस योजना में, किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे,

जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे.

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे.

फरवरी 2019 में पीएम मोदी ने लॉन्च की थी योजना

केंद्र सरकार की ओर से यह मदद जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने के मकसद से दी जा रही है.

पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन करा सकते हैं.

किसान कॉमन सर्विस सेंटर या खुद से ही ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

2019 में लोकसभा चुनाव से पहले 24 फरवरी को जब प्रधानमंत्री किसान स्कीम को लॉन्च किया गया था

तो इसका फायदा महज 2 हेक्टेयर तक जोत वाले छोटे और सीमांत किसानों तक ही सीमित था.

लेकिन बाद में 1 जून 2019 को इस स्कीम में संशोधन किया गया और इस योजना को सभी किसान परिवारों तक विस्तारित कर दिया गया,

फिर चाहे उनकी जोत का साइज कितना ही क्यों न हो.

योजना के तहत लाभ 6000 रुपये सालाना प्रति परिवार है,

जो 2000 रुपये की 3 किस्तों में मिलता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here