बढ़ते कोरोना एक्टिव केसेज पर लोगों से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की अपील

0
189
Chief Minister Kejriwal

नई दिल्ली:Chief Minister Kejriwal ने दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे केसेज पर लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की.

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोविड संक्रमितों का आंकड़ा छलांग मार रहा है.

Chief Minister Kejriwal ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि दिल्ली में 29 दिसम्बर को कोविड के 923 मामले सामने आए थे, 30 को बढ़कर 1313, 31 दिसंबर को 1796 और 1 जनवरी को 2796 केस हो गए.

उन्होंने कहा कि आज शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर करीब 3100 हो जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी एक्टिव केसेज 6360 हैं, जो 3 दिन में 3 गुना बढ़ गए हैं.

उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकांश माइल्ड केसेज हैं या बिना लक्षण वाले हैं.

केजरीवाल ने कहा कि 29 दिसम्बर को हॉस्पिटल में 262 ऑक्यूपेंसी थी, जो 3 दिन बाद बढ़कर 247 हो गई है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में आज की तारीख में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ही ऑक्युपाइड हैं.

कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.

Chief Minister Kejriwal ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 37 हजार बेड्स की तैयारी कर रखी हैलेकिन सिर्फ 0.22 फीसदी बेड्स पर ही अभी मरीज बर्ती हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले साल अप्रैल में जब दूसरी वेब आई थी,

और दिल्ली में 27 मार्च को करीब 6600 केस थे,

तब अस्पतालों में 1150 बेड्स ऑक्युपाइड थे,

लेकिन आज 82 बेड्स ऑक्युपाइड हैं, तब 182 वेंटिलेटर पर थे,

लेकिन आज 5 हैं. तब रोजाना करीब 10 मौतें हो रही थीं, लेकिन आज कभी 1 कभी 0 मौत हो रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि ये आंकड़े इसलिए बताए ताकि लोग पैनिक न हों.

उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिम्मेदार रहना है,

सोशल डिस्टेन्सिंग करनी है और मास्क पहनने हैं.

केजरीवाल ने कहा, “आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार है, आपके साथ खड़ी है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में लगातार बढ़ते जा रहा है.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं.

वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here