Kolkata: Delta Plus की चपेट में आए थे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली,बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से वे डिस्चार्ज कर दिए गए थे.
Delta Plus अब सौरव गांगुली की जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके गंभीर नहीं होने के कारण,
उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दे दी गई
और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटीन पर रह कर इससे उबर सकते है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस स्वरूप पॉजिटिव मिला है.
हम इसका इलाज कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए जांच में नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी.
वह अगले एक पखवाड़े के लिए डॉक्टरों की देखरेख में घर में क्वारंटीन में रहेंगे.
कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद,
49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’’ दी गई थी.
बीते साल ये पहला मामला नहीं था कि गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पहले भी वह दिल की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.
हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गई थी.
उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे.
गांगुली इस समय बीसीसीआई अध्यक्ष हैं
और हाल ही में उनके और कप्तान विराट कोहली के बीच की विवाद की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.
विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी,
इसके बाद गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने से रोका था.
साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका.
इसके बाद दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेद की खबरें उजागर हो गई थीं.
कोहली ने फिर इस विवाद पर कहा था कि बीसीसीआई इसे अपने तरीके से निपटाएगा.
कल चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने फिर इस बात को दोहराया था कि टीम चयन के लिए हुई बैठक में मौजूद,
सभी लोगों जिसमें गांगुली भी शामिल थे, ने कोहली को कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दोबारा सोचने को कहा था.