लखनऊ: Lakhimpur Kheri Tikunia Case में SIT ने 5000 पन्नों की चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भइया को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
SIT ने CJM कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. आशीष मिश्रा समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का जेल में बंद बेटा आशीष मिश्रा पिछले साल अक्टूबर में,
लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी है.
कुल आठ लोगों की इसमें मौत हुई थी.
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने लखीमपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘हां, चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.’
आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को हत्या का आरोपी बनाया है.
Lakhimpur Kheri Tikunia Case में चार्जशीट के मुताबिक, सोची समझी साजिश के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप और SUV से कुचला गया था.
लखीमपुर खीरी-तिकुनिया कांड मामला चार्जशीट में वीरेन्द्र शुक्ला का नाम बढ़ाया गया है.
Uttar Pradesh: SIT files chargesheet against 14 accused in the Lakhimpur Kheri violence case
“Name of one more person, Virendra Shukla, has been added in the chargeseet. He has been charged under Section 201 of IPC,” prosecution lawyer says
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 3, 2022
शुक्ला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के है करीबी हैं. पहले 13 अभियुक्त थे अब हुए 14 हो गए.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को हुई हिंसा,
की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.
तिकुनिया इलाके में तीन अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी.
दूसरे पक्ष के हमले में भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की मौत हो गई थी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में एसआईटी ने शनिवार की शाम दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम तिकुनिया कोतवाली सीमा अंतर्गत,
खैरतिया गांव निवासी कंवलजीत सिंह और पलिया कोतवाली क्षेत्र के बबौरा निवासी कमलजीत सिंह है.
Lakhimpur Kheri Tikunia Case प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं शुभम बाजपेयी और श्याम सुंदर निषाद तथा एक चालक हरिओम की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
इसके अनुसार इस मामले में एसआईटी अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है,
इसके पहले चार अन्य विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, रंजीत सिंह और अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया था जो जेल में निरुद्ध हैं.
गौरतलब है कि तिकुनिया हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा,
और उसके साथियों के खिलाफ चार किसानों को थार जीप से कुचलकर मारने और फायरिंग जैसे आरोप हैं.
गृह राज्य मंत्री का पुत्र भी अपने साथियों समेत उपरोक्त आरोपों में जेल में बंद हैं.