नई दिल्ली:Third Wave : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा गहराता जा रहा है.
ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति से निपटने की हर संभव कोशिशों में जुट गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने राज्यों को हर तरीके से तैयार रहने के लिए कहा.
राज्यों को लिखे पत्र में केंद्र ने पर्याप्त स्टाफ, डॉक्टरों, बुनियादी ढांचे,
बिस्तरों की उपलब्धता की निगरानी,
होम आइसोलेशन में मरीजों को आउटबाउंड कॉल करने के साथ COVID प्रबंधन के लिए जिला,
उप-जिला कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए कहा है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों से कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा है.
गुरुवार को उन्होंने कोरोना से संक्रमित हुए डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स से भी एम्स में मुलाकात की.
उन्होंने कहा, कोरोना के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए.
Third Wave : देश में कोरोना का आंकड़ा
बता दें, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए हैं.
19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है.
वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,85,401 है.
जिसके बाद कुल 3,43,41,009 लोगों की रिकवरी की गई.
325 मौतें के बाद कुल 4,82,876 मौतें हो गई हैं.
अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.
कल के मुकाबले ये मामले 56.5 फीसदी बढ़े हैं.
वहीं कल कोरोना के 58 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे.
इस दौरान सिर्फ 15,389 मरीज ठीक हो सके थे.
जबकि 534 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी.
वहीं कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक,
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए,
कल तक कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.