नई दिल्ली: Budget Session से पहले कोरोना संक्रमण संसद भवन तक पहुंच चुका है.
कोरोना के मामले देश में बढ़ रहे हैं.
4 से 8 जनवरी तक संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ था,
जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य सभा सेक्रेटेरिएट के 65, लोकसभा सेक्रेटेरिएट के 200 और अन्य सेवाओं के 133 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है
Budget Session:राज्यसभा के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने महासचिव पीसी मोदी और सलाहकार डॉ पीपी के रामाचार्युलु के साथ स्थिति की समीक्षा की.
Budget Session से पहले सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं.
नायडू ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाए,
और संक्रमितों के ठीक होने पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने और इलाज में मदद की जाए.
कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन सावधानी से करने के लिए कहा गया है.
जो इनके संपर्क में आए हैं, उन्हें भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
लोकसभा और राज्यसभा के कई अधिकारी भी अभी आइसोलेशन में हैं.
नए निर्देशों के अनुसार, अवर सचिव के पद से नीचे के 50% अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महीने के अंत तक घर से काम करना आवश्यक है.
दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है.दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए
और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की 2 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं.
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 151.47 करोड़ के पार पहुंचा.
देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 79 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं.