BJP MP Varun Gandhi हुए कोरोना संक्रमित

0
102
BJP MP Varun Gandhi

नई दिल्ली: BJP MP Varun Gandhi कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि उनमें काफी गंभीर लक्षण दिखे हैं.

वरुण गांधी ने बताया कि पीलीभीत में तीन दिन रहने के बाद वह वायरस की चपेट में आए हैं.

पीलीभीत में रहने के बाद मैं काफी गंभीर लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है

BJP MP Varun Gandhi ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन की Precaution डोज लगाई जाए.

बता दें, पीलीभीत वरुण गांधी का संसदीय क्षेत्र है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद,

मेरी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. और काफी गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं.

अब हम एक तीसरी लहर के बीच हैं और चुनाव अभियान चल रहा है.

चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी एहतियाती खुराक का इंतजाम करवाना चाहिए.’

बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है.

देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभा,

रोड शो, पदयात्रा और नुक्कड़ सभा जैसे चुनावी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

इसके साथ ही आयोग ने कोविड के खतरे को देखते हुए अन्य कई तरह की पाबंदियां लगाई है

सावधानी बरतने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए,

जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है.

पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद

रविवार को इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.

ओमिक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं.

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए.

दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here