लखनऊ: चुनाव आयोग (Election Commission) से समाजवादी पार्टी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी,अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदों से हटाने की मांग की है.
Election Commission उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है.
यूपी में 14 मई 2022 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.
इसलिए नई सरकार का गठन 14 मई से पहले हो जाएगा.आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग ने साफ़ किया है कि कोई रैली नहीं होगी. रोड शो पर रोक लगा दी गई है.
किसी भी तरह की पदयात्रा नहीं होगी. कोई साइकिल या बाइक रैली नहीं होगी.
ये रोक 15 जनवरी तक रोक लगाई गई है. इसके बाद कोरोना के हालात देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
इस बीच सभी पार्टियां एक-दूसरे पर ज्यादा हमला बोलने लगी हैं.
खासकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में इन दिनों जमकर जुबानी जंग चल रही है.
समाजवादी पार्टी के निशाने पर योगी सरकार के साथ-साथ प्रदेश के बड़े अधिकारी भी आ गए हैं.
यही कारण है कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर यूपी के कई अधिकारियों को हटाने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल,
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ
को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदों से हटाने की मांग की है.
Election Commission समाजवादी पार्टी ने इस सभी अधिकारियों पर बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने पत्र में लिखा है कि इन अधिकारियों के रहते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं,
इसलिए इन अफसरों को इनके पदों ने हटा दिया जाए.
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पिछले कुछ महीनों में कई बार पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को घेर चुके हैं.
उन्होंने कई बार कहा है कि अगर प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराया होता तो बीजेपी उतनी सीटें नहीं जीत पाती.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे.
यूपी में पहला चरण 10 फरवरी को, दूसरा चरण 14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को,
चौथा चरण 23 फरवरी को, पांचवा चरण 27 फरवरी को, छठा चरण 3 मार्च को, 7 मार्च को सातवाँ चरण होगा.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव होंगे.
कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है.