मुंबई : Corona virus : कोराना वायरस और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई से अच्छी खबर है.
यहां लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज हुई है.
वहीं दो दिन के अंदर पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी घट गया है.
मुंबई में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 11647 नए मामले सामने आए हैं.
बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कुल 62097 टेस्ट किए गए.
इस लिहाज से पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 19.9 फीसदी हो गई है.
जबकि दो दिन पहले यह 30 फीसदी तक पहुंच गई थी.
Corona virus : नए मामलों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मरीज
दूसरी ओर मुंबई में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14980 है.
यह आंकड़ा इसलिए भी अहम है क्योंकि जितने नए केस सामने आए हैं,
उससे ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
अभी मरीजों के 7283 बेड भरे हैं, जबकि 36,573 हॉस्पिटल बेड खाली हैं.
मंगलवार को 851 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं शहर का कोरोना रिकवरी रेट अभी 87 प्रतिशत है.
Corona virus : सोमवार को दोगुने मरीज हुए थे डिस्चार्ज
इससे पहले सोमवार का दिन भी मुंबईकरों के लिए राहत भरा रहा था.
कोरोना के नए मामलों के मुकाबले दोगुने मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
और ओमीक्रोन का एक भी नया मरीज नहीं मिला था.
सोमवार को राज्य में कोरोना के 33,470 मरीज मिले, जिनमें से मुंबई के 13,648 मरीज थे.
वहीं 27,214 मरीज डिस्चार्ज हुए। रविवार के मुकाबले सोमवार को 70 फीसदी ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए.
रविवार को 20 हजार के अंदर पहुंचा था आंकड़ा
मुंबई में लगातार तीन दिन 20 हजार नए मरीजों के बाद रविवार को यह संख्या 20 हजार के नीचे रही थी.
सोमवार को उससे भी एक-तिहाई कम हो गई। हालांकि इसकी वजह कम टेस्टिंग बताई जा रही है.
रविवार के मुकाबले सोमवार को 9 हजार टेस्टिंग कम हुई है.
महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 34,424 नए मामले पता चले हैं.
वायरस संक्रमण का शिकार होकर राज्य में 22 और लोगों की मौत हो गई.