लखनऊ : Third Wave : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर उत्तर प्रदेश में अपना प्रसार तेज कर चुकी है.
बचाव के तमाम उपाय करने के बाद भी मंगलवार को 11089 नए संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश में अब एक्टिव केस 44466 हो गए हैं.
बीते 24 घंटे में 543 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं.
सरकार का टेस्टिंग तथा टीकाकरण का अभियान भी अपनी गति में है.
प्रदेश में सोमवार को दो लाख 05309 की टेस्टिंग में 11089 नए केस मिले हैं.
कोरोना के कुल 44,466 एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
प्रदेश में पाजिविटी दर 1.85 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 96.20 प्रतिशत पहुंच गई है.
अभी तक कुल नौ करोड़ 50 लाख, 58,609 सैंपल की टेस्टिंग की गई है.
इनमें आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,35,139 सैम्पल भेजे गये गए थे.
प्रदेश में अब तक 21 करोड़ 59 लाख 61,175 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दे दी गई है.
दस जनवरी एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गई है। जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पांच लाख 140 डोज दी गई है.
सात करोड़ 99,78343 को दूसरी डोज दी गई है.
सोमवार से प्रदेश में प्रीकॉशन डोज प्रारंभ की गई है.
आज तक 59,696 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गयी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का आग्रह है कि प्रदेश में टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें
Third Wave : बीते 24 घंटे में सामने आए 1,79,723 नए केस
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं.
एक दिन पहले की तुलना में इसमें 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी है.
आज आए आंकड़ो के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.
राज्य में आज सोमवार को 44,388 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है, जहां 24,287 नए केस सामने आए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेत हुए लोगों को आज से कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगाना शुरू की गई है.