26 साल का इंतजार खत्म, Yezdi Bikes लॉन्च, देखें पहली झलक

0
1084
Yezdi Bikes

Yezdi Bikes : आइकॉनिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yezdi (येजदी) की भारतीय बाजार में वापसी हो गई है.

Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) ने आधिकारिक तौर पर तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करके भारत में Yezdi ब्रांड को फिर से पेश किया है.

Yezdi Bikes :कंपनी की तीन नई मोटरसाइकिलें – Yezdi Adventure (येजदी एडवेंचर), Yezdi Scrambler (येजदी स्क्रैम्बलर) और Yezdi Roadster (येजदी रोडस्टर) हैं.

सबसे दिलचस्प खबर यह है.

कि तीनों बाइक्स के नाम उन मोटरसाइकिलों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं.

जिनसे वे संबंधित हैं.

इनका मकसद रेगुलर आवाजाही की तलाश करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ ऑफ-बीट सड़कों पर चलने के इच्छुक लोगों को लुभाना है.

yezdi

बुकिंग शुरू

Yezdi ने गुरुवार से Yezdi Bikes तीनों मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

और बाइक्स पूरे भारत में डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो गई हैं.

Yezdi ने कहा कि वह जावा के साथ उन्हीं शोरूम को साझा करेगी.

खास बात यह है कि इन्हें इसके लिए Jawa Yezdi शोरूम के रूप में फिर से तैयार किया गया है.

कंपनी बाइक्स को बेचने के लिए 300 जावा डीलरशिप का इस्तेमाल करेगी.

26 साल के बाद वापसी

Yezdi, क्लासिक लीजेंड्स द्वारा भारतीय बाजार के लिए पुनर्जीवित किया गया तीसरा ब्रांड है.

Classic Legends महिंद्रा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है.

इससे पहले इसने Jawa (जावा) और BSA Motorcycles (बीएसए मोटरसाइकिल्स) जैसे ब्रांडों को पुनर्जीवित किया.

इन तीन मोटरसाइकिलों के साथ Yezdi ने 26 साल के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है.

साल 1961 में भारत में पहली बार लॉन्च किया गया, यह ब्रांड Roadking (रोडकिंग),

Monarch (मोनार्क) और Delux (डीलक्स) मॉडल्स के साथ लोकप्रिय हो गया.

हालांकि, दोपहिया निर्माता ने साल 1996 में अपनी बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था.

यहां हम आपको इन तीनों बाइक की कीमत, फीचर्स, इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं.

Yezdi Adventure

Yezdi Roadster

Yezdi की क्रूजर बाइक Roadster रोडकिंग की याद ताजा कर सकती है.

नियो-रेट्रो डिजाइन स्टाइल के साथ Yezdi Roadster की सड़क पर काफी दमदार मौजूदगी है.

यह गोल एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट के साथ आती है.

राइडर कंसोल एक एलसीडी पैनल में डिजिटल रूप से मौजूद है.

यह राइड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे ट्रिपमीटर, कितनी दूरी पर तेल खत्म हो जाएगा, समय, एबीएस मोड और गियर इंडिकेटर्स दिखाता है.

इंजन और सस्पेंशन

Yezdi ने इस बाइक में उसी 334cc इंजन दिए हैं जो Jawa मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल किए जाते हैं.

रोडस्टर में सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है.

जो 29.7 PS का पावर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

सस्पेंशन का काम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा प्रीलोड एडजस्ट के साथ किया जाता है.

स्पेसिफिकेशंस

रोडस्टर में डुअल क्रैडल चेसिस मिलता है.

बाइक का कुल वजन 184 किलो और व्हीलबेस 1,440 मिमी है.

इसका ग्राउंड क्लियरेंस 175 मिमी है, जो शहर की परिस्थितियों में रोजमर्रा की सवारी के लिए काफी होना चाहिए.

रोडस्टर के दोनों पहिये ट्यूबलेस हैं.

आगे का पहिया 18-इंच का है और पिछला पहिया 17-इंच का दिया गया है.

कीमत

Yezdi Roadster की एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है.

और 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

यह Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) के साथ-साथ Meteor 350 जैसी अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी.

Yezdi Scrambler

Yezdi Scrambler

Yezdi की दूसरी बाइक स्क्रैम्बलर सेगमेंट में है और इसका नाम Yezdi Scrambler है.

यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Roadster से एक पायदान ऊपर है.

यह एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स के अलावा टर्न इंडिकेटर्स, क्लियर लेंस.

और राइडर्स के लिए एक गोल आकार के एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है.

इसमें हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं.

इंजन पावर

Yezdi Scrambler में भी उसी 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC यूनिट का इस्तेमाल किया गया है.

हालांकि, बाइक के परफॉर्मेंस के लिए मामूली बदलाव के साथ इसके इंजन को मॉडिफाय किया गया है.

6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ, बाइक 29.1 PS का अधिकतम पावर.

और 28.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है.

इसका सस्पेंशन रोडस्टर बाइक के जैसा ही है.

स्पेसिफिकेशंस

Yezdi Scrambler ड्यूल क्रैडल चेसिस के साथ आती है,

और इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट भी मिलते हैं.

बाइक का वजन 182 किलो है, इसका व्हीलबेस 1,403 मिमी है.

इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियल व्हील्स दिए गए हैं.

Yezdi Scrambler का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है जो Roadster से थोड़ा ज्यादा है.

कीमत

Yezdi Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये से शुरू होती है.

और 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

यह Honda CB350 RS, Jawa 42 के साथ-साथ आनेवाली Royal Enfield Hunter जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure

Yezdi के लाइनअप में तीसरा मॉडल Yezdi Adventure है

जो एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा।

Yezdi Adventure में अन्य दो लॉन्च की गई बाइक्स की तुलना में ज्यादा फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं.

प्रोटेक्टिव केसिंग में आनेवाली एलईडी हेडलाइट यूनिट के अलावा.

बाइक में राइडर्स के लिए एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है.

जिसे बैठने के साथ-साथ स्टैंडिंग राइडिंग पोजिशन में भी एडजस्ट किया जा सकता है.

Yezdi का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला फीचर है और इसे स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा.

बाइक में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है.

कई शानदार फीचर्स

Yezdi Adventure को ब्लूटूथ के जरिए कंपनी के एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.

इस एप में कई तरह के फीचर्स मिलते हैं.

जैसे डेस्टिनेशन को सर्च और लोकेट करना.

डिस्प्ले पर रिले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या इंटरकॉम पर रिले नेविगेशन कमेंट्री.

यह राइडिंग के दौरान बाइक की स्पीड और इंजन आरपीएम को रिकॉर्ड करता है.

और यात्रा खत्म होने पर लास्ट ट्रिप का एवरेज बताता है.

एप इनकमिंग कॉल और मैसेज, मिस्ड कॉल, सिग्नल और बैटरी पावर जैसी अलर्ट.

और जानकारी भी देता है.

यह कई Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिलों को जोड़ने के ऑप्शन के साथ, ओनरशिप डिटेल्स भी दिखाता है.

स्पेसिफिकेशंस

डुअल क्रैडल चेसिस के साथ आने वाली Yezdi एडवेंचर में सिंगल साइड एग्जॉस्ट भी है.

बाइक का वजन 188 किलो है, जो तीन मोटरसाइकिलों में सबसे ज्यादा है.

इसका व्हीलबेस 1,465 मिमी है और यह 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील्स के साथ आती है

Yezdi Adventure का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम है जो तीनों बाइक्स में सबसे ज्यादा है.

कीमत

Yezdi एडवेंचर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख से शुरू होती है

और 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Yezdi Adventure का मुकाबला Royal Enfield Himalayan बाइक्स से होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here