लखनऊ: School-colleges अब 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिए.
असल में इससे पहले राज्य सरकार के आदेश के बाद स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 16 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया था.
जबकि पहले राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे
और राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगा दी गई थी.
वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख के पार हो गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए हैं.
जिसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
असल में राज्य में कोरोना में तेजी से इजाफा हो रहा है और कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
लिहाजा इसके लिए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है.
वहीं School-colleges को सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी है
और शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से चलती रहेंगी.
इससे पहले सीएम योगी ने निर्देश दिते हुए कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए
राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार पैनल से परामर्श के आधार पर व्यापक जनहित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.
लोगों में अनावश्यक पैनिक न हों, उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है.
वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है.
राज्य के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,185 नए मरीज सामने आए हैं
और इसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख पार हो गई है.
अकेले लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस के 2761 नए मामले दर्ज किए हैं.
लखनऊ के आलमबाग में सर्वाधिक 445 मरीज मिले हैं
और राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है.
हालांकि राहत की बात ये ही कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी मरीज अस्पताल में भर्ती कम संख्या में हो रहे हैं.
18 साल के ऊपर के 92.50% लोगों को कोरोना के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है.
57.32% लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है.
वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का बूस्टर डोज देने का काम भी तेजी से चल रहा है.
अब तक 3,30,142 वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है.
वहीं, 15 से 18 उम्र के 47,25,939 बच्चों को कोरोना का टीकाकरण लग चुका है.