IPL 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने तीन खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है. इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और
साउथ अफ्रीका में बुधवार से शुरू रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले KL Rahul को चुना है.
इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने राहुल के साथ पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया.
तीसरे खिलाड़ी के तौरे पर फ्रेंचाइजी ने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को अपने साथ शामिल करने का फैसला किया है.
इस बात की जानकारी वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की फ्रेंचाइजी फरवरी में होने वाली नीलामी में 60 करोड़ की रकम के साथ जाएगी.
राहुल के लिए इस फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये दिए हैं
जबकि स्टोयनिस को इस टीम ने 11 करोड़ रुपये में अपने नाम किया है.
रवि बिश्नोई को इस टीम के साथ खेलने के लिए चार करोड़ मिलेंगे
IPL 2022 : पंजाब का छोड़ा दामन
राहुल बीते दो साल से पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे
और लीग में लगातार रन बना रहे थे.
पंजाब की टीम इस बार भी उन्हें रिटेन करना चाहती थी लेकिन राहुल ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया.
राहुल इससे पहले 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में थे
और फिर सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए थे.
2016 में वह वापस बैंगलोर में आ गए.
2011 में पंजाब ने उन्हें अपने साथ जोड़ा.
वहीं बिश्नोई को पंजाब ने अंडर-19 विश्व कप के बाद खरीदा था.
भारत की अंडर-19 टीम ने 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी
और विश्व कप में रवि बिश्नोई का प्रदर्शन शानदार रहा था.
वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
उन्होंने अपने पहले सीजन में बिश्नोई ने 14 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए.
2021 में उन्होंने पंजाब के लिए नौ मैच खेले और 12 विकेट झटके.
स्टोयनिस की चौथी फ्रेंचाइजी होगी लखनऊ
स्टोयनिस दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ियों में से थे.
टीम ने बीते सीजनों में जो सफलता हासिल की थी उसमें इस खिलाड़ी का रोल अहम रहा था.
उन्होंने 2015 से दिल्ली की फ्रेंचाइजी से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी तब ये टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी.
इसके बाद वह पंजाब गए और फिर बैंगलोर. 2020 में वह वापस दिल्ली आ गए.