नई दिल्ली:Terrorist Air Strike:देश में गणतंत्र दिवस नजदीक है. लिहाजा इस मौके पर आतंकवादी हवाई हवाले को अंजाम दे सकते हैं.
इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी किया है,
जिसमें ड्रोन सहित हवाई वस्तुएं उड़ाने पर रोक लगा दी गई है.
सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे आतंकी हमले के इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया है.
Terrorist Air Strike:राकेश अस्थाना ने कहा कि अगले 27 दिन तक दिल्ली में किसी भी तरह के ड्रोन, पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, मानवरहित एरियल विहिकल और मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम उड़ाने पर रोक है.
इसके अलावा माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से उड़ने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून्स,
छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, समेत एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग करने पर भी अगले 37 दिन तक पाबंदी है.
दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ये आदेश सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बाद लागू किया है
कि आतंकी आम पब्लिक, वीआईपी लोगों समेत संवेदनशील इमारतों पर हवाई हमले कर सकते है.
लिहाजा 26 जनवरी के मद्देनजर ये आदेश अगले 27 दिन यानी 15 फरवरी तक जारी किया गया है.
इस आदेश का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस के तमाम डीसीपी, एसीपी और तमाम नगर निगम को कहा गया है
कि अगले 37 दिनों तक वो ये सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की हवाई गतिविधि उनके इलाकों में ना हों.
Terrorist Air Strike:गणतंत्र दिवस से पहले हथियारों का जखीरा बरामद
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस जैसे बड़े इवेंट से पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर रात,
राजधानी के रोहिणी सेक्टर-35 इलाके में बड़ी कामयाबी हासिल की.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान गिरोह के 36 वर्षीय एक कुख्यात हथियार तस्कर को हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक DCP आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव ने बताया
कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शकील के पास से 13 अत्याधुनिक पिस्टल
और 38 जिंदा अलग-अलग कारतूसों से भरा एक बैग बरामद हुआ है.