Third wave : महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

0
147
Third wave

Third wave : देश में कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर जोर पकड़ती नजर आ रही है.

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है

कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली

और राजस्थान सक्रिय मामलों के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं.

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

वहीं 4 हफ्तों में एशिया की ओर से भी वैश्विक योगदान में वृद्धि देखी गई है.

Third wave : राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश ‘चिंता के राज्यों’ में शामिल हैं.

हमने इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल भेजे हैं और स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं.

दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2 फीसदी थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है.

पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज़ किए गए. पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं.

एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं.

यूरोप में भी मामले घट रहे हैं

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here