Tata Tiago and Tigor CNG हुई लॉन्च , देखें माइलेज और कीमत की डिटेल्स

0
1332
Tata Tigor CNG, Tiago CNG

Tata Tiago and Tigor CNG : Tata Motors ने आज Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिए है.

इन गाड़ियों को पेश करने के साथ टाटा ने भारत में फैक्ट्री-फटेड सीएनजी पैसेंजर कारों की लीग में प्रवेश कर लिया है,

जहां मारुति सुजुकी और हुंडई पहले से ही अपने प्रोडेक्ट बेच रही हैं.

टाटा ने इन सीएनजी वेरिएंट को आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है.

जो इन गाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगी.

Tiago CNG और Tigor CNG के साथ, Tata Motors भारत में Hyundai के बाद दूसरी ऑटोमेकर बन गई है,

जिसने अपनी कारों को पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ पेश किया है.

Tata Tiago and Tigor CNG : कीमत, माइलेज

Tata Tiago CNG की कीमत 6.09 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है,

जबकि Tata Tigor CNG की कीमत 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

टाटा मोटर्स ने कारों की सीएनजी रेंज का लॉन्च पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ बेहतर रेंज

और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया है। टाटा ने अभी तक टियागो.

और टिगोर सीएनजी की माइलेज के बारे में जानकारी नही दी है.

लेकिन हाल ही में लॉन्च की गई मारुति सेलेरियो सीएनजी 35.60 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है.

Tata Tigor CNG, Tiago CNG

टाटा टियागो सीएनजी

टाटा टियागो सीएनजी कॉस्मेटिक तौर पर स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही आती है.

हैचबैक में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ही एकमात्र बदलाव है जो 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ आती है.

इंजन 73 पीएस का पावर आउटपुट देता है.

यह 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.

फीचर्स

कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ग्रिल पर क्रोम ट्रिम्स मिलते हैं.

केबिन में हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

Tata Tiago CNG 5 अलग-अलग करल ऑप्शन और चार वेरिएंट XE, XM, XT और XZ+ में आएगी.

हैचबैक के कलर ऑपशन में – मिडनाइट प्लम, एरिज़ोना ब्लू, ओपल व्हाइट, फ्लेम रेड और डेटोना ग्रे है.

टाटा टिगॉर सीएनजी

Tata Tigor CNG वैरिएंट के लॉन्च के साथ भारत में पेट्रोल, ऑल-इलेक्ट्रिक

और CNG वैरिएंट वाली पहली कार बन गई है।

Tiago CNG की तरह Tigor CNG में भी फैक्ट्री फिटेड CNG किट है जो 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

फीचर्स

इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल-टोन रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर आदि मिलते हैं.

केबिन के अंदर, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

Tata Tigor CNG 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें XZ और XZ+ हैं.

इस कार के कलर ऑप्शन में मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे और डीप रेड शामिल हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here