लखनऊ : Priyanka Gandhi Vadra : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर शुक्रवार को तस्वीर साफ हो गई है.
नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद के बारे में कयासों को विराम दे दिया.
पत्रकारों के उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरा के बारे में पूछने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्पष्ट कहा
कि क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी और का चेहरा दिख रहा है.
मेरा चेहरा हर जगह दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
जहां तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में सवाल है, तो मेरा ही चेहरा सबसे अधिक दिख रहा है.
Priyanka Gandhi Vadra : कांग्रेस की महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि पंजाब में हमारी पार्टी के सभी नेता सामूहिक रूप से पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के प्रयास में लगे हैं.
उत्तराखंड में भी परिणाम हमारे पक्ष में रहेंगे। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी के प्रत्याशी काफी अच्छा चुनाव लड़ेंगे.
जिससे कि लोगों को कुछ अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिलेंगे.
प्रियंका गांधी ने चुनाव बाद किसी राजनीतिक दल को समर्थन देकर सरकार में शामिल होने के सवाल पर कहा
कि जब ऐसी परिस्थितियां आएंगी तब यह तय किया जाएगा.
अगर ऐसी परिस्थिति आएगी और हम किसी गठबंधन की सरकार में शामिल होंगे या समर्थन करेंगे तो हम चाहेंगे कि हमने जो एजेंडा महिलाओं और युवाओं के लिए आप सबके सामने बताया वो पूरा कराएंगे.
हम चाहेंगे कि वो एजेंडा पूरा हो और शायद वो एक शर्त होगी हमारी.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम तो उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव के प्रयास में हैं.
हमको भरोसा है कि हम सफल भी रहेंगे.
हम भविष्य की ठोस बात करना चाहते हैं.
आज चुनाव में जाति पर आधारित और सांप्रदायिक प्रचार किया जा रहा है.
हम चाहते हैं कि सकारात्मक बातें हो.
भविष्य की बातें हों ताकि उत्तर प्रदेश का भविष्य उच्जवल हो सके.
उत्तर प्रदेश से देश की राजनीति तय होती है.
इसी कारण यहां से बड़ा बदलाव जरूरी है.