Budget 2022 : कोविड से ठीक होने के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ लोकसभा
और राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की.
उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक करीब 40 मिनट तक चली.
कोविड की चल रही तीसरी लहर को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र में व्यवस्था की गई है
और लोकसभा और राज्यसभा दोनों के लिए संसद का समय अलग-अलग है.
सूत्रों के मुताबिक सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है.
साथ ही कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों
ने बताया कि सात दिन के होम क्वारंटाइन के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी टेस्ट की आवश्यकता नहीं है.
सूत्रों ने ये भी कहा कि दोनों सदनों के महासचिवों ने सूचित किया है
कि संसद भवन ने परिसर की सफाई सहित सभी संभावित कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया है.
Budget 2022 : राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
राज्यसभा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.
लोकसभा और राज्यसभा के दोनों कक्षों में विजिटर्स गैलरी और सेंट्रल हाल में भी संसद के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ये बजट सत्र शुरू हो रहा है.
इस सत्र की शुरुआत ऐसे समय पर हो रही है, जब लोकसभा
और राज्यसभा सचिवालयों के अलग-अलग सेवाओं से जुड़े करीब 400 कर्मचारी पिछले कुछ दिनों में कोविड पजिटिव पाए गए हैं.