हापुड़:AIMIM chief Asaduddin Owaisi : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच AIMIM chief Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने बयान दिया है.
हापुड़ के SP ने कहा कि एक व्यक्ति पकड़ा गया. उससे पूछताछ की जा रही है,
उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.
उसका साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है.
एसपी दीपक भुकर ने कहा कि अधिक तथ्य सामने आने पर हम आपको अपडेट करेंगे.
अब तक कोई घायल नहीं हुआ था. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
इस हमले के बाद दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं.
स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है.
मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा : Asaduddin Owaisi
यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मामले में कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.
घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
उसके पास से नौ एमएम की अवैध पिस्टल बरामद हुई है.
हम वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं.
पांच टीमें बनाई गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं.
इधर यूपी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर कार्रवाई की.
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
AIMIM chief Asaduddin Owaisi : 10 फरवरी को पहले चरण के लिए होगा मतदान
बता दें कि हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है.
अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए खुद ओवैसी रण में उतरे हैं.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. इसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग की जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा.
इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी,
पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा.
पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60,
छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी.