मेरठ : Babita Phogat : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं
वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है पर इसके साथ ही नेताओं पर हमलें भी तेज हो रहें है
असदुद्दीन ओबैसी पर हुए हमले के बाद आज मेरठ में भाजपा की स्टार कैंपेनर
और पहलवान बबीता फोगट पर कथित तौर पर हमला किया गया जिसकी एफआईआर बबीता फोगाट ने दर्ज कराई है.
मेरठ जिले में बीजेपी की स्टार प्रचारक और मशहूर रेसलर बबीता फोगाट के काफिले पर हमला हुआ है.
इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बबीता फोगाट ने इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की आलोचना की है.
इस घटना के बाद बबीता फोगाट ने कहा, ‘मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई.
काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया.
मामले में हमने FIR दर्ज़ कराई है.
सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं.
‘ उन्होंने आगे कहा, ‘जयंत चौधरी जी आप अपने मां-बाप के संस्कार भूल गए हैं.
बुरी संगत का असर आप दिखाने लग गए हैं.
घटना के बारे पता चला है कि बबीता मेरठ जिले के सिवालखास क्षेत्र के दबूथवा गांव में बीजेपी का प्रचार करने गई थीं.
वहां उनके काफिले पर पथराव और लाठी-डंडों से हमले का आरोप लगा है.
इसके लिए आरएलडी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया गया है.
Babita Phogat : मनिंदरपाल सिंह है बीजेपी प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
शनिवार को सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा में जनसंपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट व प्रत्याशी की पत्नी सिंपल सिंह पहुंची थीं.
भाजपा नेता अनिल चौधरी ने बताया कि गांव में जनसंपर्क खत्म होने वाला ही था,
जब सिंपल सिंह व बबीता फोगाट जनसंपर्क करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी के घर पहुंची.
आरएलडी कार्यकर्ताओं पर आरोप
आरोप है कि तभी सपा-आरएलडी गठबंधन के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लेकर वहां पहुंच गए और
जबरन घर में घुसकर विरोध करने लगे.
इसके बाद उनसे जाने को कहा गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई.
इस दौरान सतेंद्र चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सचिन पंघाल, रौनक चौधरी व भूरा सहित कई महिलाएं भी घायल हो गईं.
Babita Phogat : पुलिस ने किया फायरिंग से इनकार
इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस ने सतेंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया.
वहीं बबीता फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केवल महिलाएं थी.
आरोप लगाया कि आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से अभद्रता की है.
इस दौरान कुछ महिला भी मामूली रूप घायल हुई हैं.
आरोपितों ने गाड़ी के ऊपर भी डंडे मारे हैं.
एक डंडा मेरी गाड़ी पर भी मारा गया। मेरा ड्राइवर बच गया है.
एसपी (पुलिस अधीक्षक) देहात मेरठ ने बताया कि,
‘फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है.
कोई फुटेज भी सामने नहीं आई है.
केवल एक आदमी के नाक पर खरोंच आई है
उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.