लखनऊ : UP Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जब वह 10 मार्च के बाद फिर सत्ता में आएंगे तो विकास और बुलडोजर एक साथ चलेंगे,
लोगों के लिए विकास और अपराधियों के लिए बुलडोजर चलेगा. Shamli में एक चुनावी रैली में बोलते हुए,
योगी ने लोगों को ‘बसंत पंचमी’ की शुभकामनाएं देकर अपना भाषण शुरू किया
और फिर सपा और आरएलडी के गठबंधन पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की,
ताकि कैराना और कांधला में पलायन और मुजफ्फरनगर जैसे दंगों को रोका जा सके.
कश्मीरी पंडितों के पलायन के साथ कैराना के पलायन की तुलना करते हुए,
योगी ने दोहराया कि अब “बहनें और बेटियां न केवल कांधला और कैराना में बल्कि पूरे राज्य में सुरक्षित हैं.”
UP Election : हमने जो वादा किया वह पूरे हुए
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार होने के नाते हमने जो वादा किया था वह पूरा किया.
दिनदहाड़े व्यापारियों की हत्या करने वाले कट्टर अपराधी अब थानों में सरेंडर कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसपी और सपा की मंशा ठीक नहीं थी. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा,
‘चाचा-भतीजा अपनी सरकार में भर्तियों की घोषणा के बाद जबरन वसूली करते थे.’
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा
कि गठबंधन का एक लड़का, जो लोगों को गुमराह करने के लिए घूम रहा है,
दंगा भड़काने के बाद दंगाइयों को संरक्षण दे रहा था और दूसरा लड़का दिल्ली से इसे देख रहा था.
आगे सीएम योगी ने कहा कि उनके उम्मीदवारों की सूची माफियाओं और दंगों के अपराधियों से भरी है.
लेकिन क्षेत्र के लोग अब खतरे और गुंडों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे बहनों, बेटियों और व्यापारियों को सुरक्षा नहीं दे सकते.
योगी ने दावा किया कि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने व्यापारियों और दंगों के पीड़ितों की रक्षा की.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले जिला अस्पताल का दौरा किया और जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड की तीसरी लहर को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया है.