BJP Manifesto: अमित शाह आज जारी करेंगे भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र

0
225
Jahangirpuri Violence

लखनऊ: BJP Manifesto:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिर्फ पांच दिन बचे हैं. अब तक बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.

BJP Manifesto:भारतीय जनता पार्टी ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के नाम से अपना चुनावी घोषणा पत्र रविवार यानी कि 6 फरवरी को जारी करेगी.

यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने आज घोषणा पत्र को लेकर यह जानकारी दी.

मनीष दीक्षित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में

अमित शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे.


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना समेत अन्य सीनियर नेता मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

‘आकांक्षा पेटी’ की शुरुआत कर राज्य की जनता से सुझाव मांगे थे.

यूपी मीडिया प्रभारी ने दावा कि बीजेपी ने साल 2017 में जारी किए गए

संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया उसे पूरा किया है.

BJP Manifesto:बीजेपी इस बार ‘सोच ईमानदार, काम असरदार,यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ की थीम पर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर आई है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने संकल्प पत्र में बीजेपी बिजली को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली वाले वादे के काट के तौर पर बीजेपी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

रविवार को घोषणा पत्र जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि बीजेपी ने इस बार जनता से कौन से बड़े वादे किए हैं.

माना जा रहा है कि संकल्प पत्र में बीजेपी बिजली के बकाया बिल में छूट का भी ऐलान कर सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here