Lata Mangeshkar Passed Away : हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका Lata Mangeshkar ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
इस बात की जानकारी संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.
लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई थीं ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सिंगर की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया था.
जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा था लेकिन फिर कल उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी
और आज वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. स्वर कोकिला को कोरोना होने की खबर उनकी भांजी रचना ने दी थी.
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने उस वक्त कहा था
कि ‘लता दीदी की हालत फिलहाल ठीक है.’
रचना ने आगे कहा था कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें”.
Lata Mangeshkar Passed Away : मंगेशकर को इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उस समय, गायिका की छोटी बहन उषा ने कथित तौर पर कहा था कि गायिका को वायरल इंफेक्शन हुआ है.
बता दें, 92 वर्षीय गायिका ने कई भाषाओं में 1000 से अधिक हिंदी फिल्मों में गाने रिकॉर्ड किए हैं.
28 नंवबर 1921 में लता मंगेशकर का जन्म हुआ हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण,
दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में भी शामिल है. उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में ही गायकी की शुरुआत कर दी थी.
पिता के निधन के बाद उनपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी.
लता मंगेशकर की देश की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक थी.
उन्होंने ना सिर्फ अपनी जादुई कला से सभी को अपना कायल बनाया बल्कि पाने अद्भुत व्यक्तित्व से भी सबकी पसंदीदा रही हैं.
पिछले कई दिनों से कोरोना जैसी बीमारी से जूझते हुए लता दीदी के लिए पूरा देश दुआ कर रहता लेकिन उनका सफर इस दुनिया में अब खत्म हो गया है.
8 जनवरी को लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव होने और निमोनिया जैसी बीमारी का शिकार होने कर बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
वताब से लेकर अब तक आईसीयू में ही थीं.
अब फिल्म इंडस्ट्री सहित देश विदेश से लता जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि मिल रही है. सभी में शोक की लहर है.
क्या बोले पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे लता दीदी से हमेशा बहुत स्नेह मिला.
मैं उनके साथ की गई बातों को हमेशा याद रखूंगा. मैं और देशवासी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.
मैंने उनके परिवार से बात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. ओम शांति.’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है,
जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार
और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई.
उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.’
बॉलीवुड सेलेब्स की आ रही है प्रतिक्रियाएं
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है
कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. मैं कई सालों से उनके संपर्क में था.
हर 15 दिन में मैं उनके साथ फोन पर बात करता था.
इस साल 1 जनवरी को मैंने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं। मुझे बहुत दुख हो रहा है.
अक्षय कुमार ने लिखा कि मेरी आवाज ही पहचान है. गर याद रहे और कैसे इस आवाज को कोई भूल सकता है.
लता मंगेशकर जी के इस दुनिया से चले जाने से बहुत दुखी हूं मैं उन्हें श्रद्धांजलि और उनके लिए प्रार्थना करता हूं.
ओम शांति.
Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice!
Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti 🙏🏻— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022
अजय देवगन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि एक हमेशा के लिए आइकॉन मैं उनकी लेगसी का हमेशा से प्रशंसक हूं.
हमारा सौभाग्य है कि हम लता जी के गानों को सुनते हुए बड़े हुए.
ओम शांति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि लता जी को.
An icon forever. I will always savour the legacy of her songs. How fortunate were we to have grown up listening to Lataji’s songs. Om Shanti. My deepest condolences to the Mangeshkar family🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2022
अनिल कपूर ने लिखा कि दिल टूट गया.
लेकिन सौभाग्यशाली हूं कि ऐसी ऐसी अद्भुत आत्मा को जानता हूं.
लता जी ने हम सभी के दिल मे ऐसी जगह बनाई है जो कभी कोई और नहीं ले सकता है.
उन्होंने अपने संगीत से ऐसा प्रभाव सभी पर बनाया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
स्वर्ग उनकी रौशनी से चमकेगा.