Hyundai के कश्मीर पर किए ट्वीट से भारत नाराज, दक्षिण कोरियाई राजदूत को किया गया तलब

0
289
Hyundai

Hyundai : भारत ने Hyundai की Pakistan यूनिट की तरफ से तथाकथित ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया.

भारत ने इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर कड़ी नाराजगी दर्ज कराई.

भारत ने दो टूक कहा कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है,

जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सोमवार को राजदूत को तलब कर इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से कड़ी नाखुशी जताई गई

वहीं, दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी Hyundai मोटर्स ने Kashmir पर अपने पाकिस्तानी पार्टनर के ‘अनधिकृत’ ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और पोस्ट को हटा दिया है.

Hyundai और उसकी सहयोगी कंपनी किआ कॉरपोरेशन से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों मनाए गए

‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर की थी.

इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रविवार को कहा था

कि इस तरह के असंवेदनशील संचार के प्रति इसकी शून्य सहिष्णुता की नीति है

और कंपनी इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करती है.

Hyundai द्वारा कार्रवाई की उम्मीद: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री

अरिंदम बागची ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के तत्काल बाद Seoul

में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा.

बागची के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री S Jaishankar को फोन किया

और बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर खेद जताया है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘इन मुद्दों से उचित तरह से निपटने के लिए हम Hyundai द्वारा पर्याप्त कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं.’

हुंडई मोटर्स ने भी जताया खेद

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत की

और इस दौरान इस मामले को उठाया गया.

बागची ने कहा कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई

और इस दौरान योंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत सरकार और

लोगों के निरादर के लिए खेद व्यक्त किया.

बागची ने कहा, ‘Hyundai मोटर्स द्वारा एक बयान जारी कर भारत के लोगों के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया गया है.

बयान में यह स्पष्ट किया गया कि वे राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते.’

इस बीच, जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग से फोन पर बातचीत हुई.

Hyundai मामले समेत द्विपक्षीय और बहु-स्तरीय मुद्दों पर चर्चा हुई.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here