Aadhaar Card में मिनटों में बदलें मोबाइल नंबर के साथ नाम-पता, जानें क्या है ऑनलाइन प्रोसेस

0
313
Aadhaar Card

नई दिल्ली : Aadhaar Card हर भारतीय के लिए कितना जरूरी दस्तावेज है यह हमें बताने की जरूरत नहीं है.

आधार कार्ड में हर व्यक्ति की पहचान दर्ज होती है

साथ ही साथ नाम पता और मोबाइल नंबर भी आधार में दर्ज होता है.

कई बार ऐसा होता है जब आपका पता बदल जाता है

या फिर आपका नाम और मोबाइल नंबर भी बदल जाता है.

ऐसे में आप चाहें तो आसानी से इन्हें अपडेट कर सकते हैं.

आपको इन जानकारियों को अपडेट करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने

और लंबी लाइनों में लगने की भी जरूरत नहीं है.

अब यह काम बेहद ही आसानी से हो जाएगा और

आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दे पाएंगे.

अगर आप अभी तक इस बारे में नहीं जानते थे तो आज हम आपको इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.


Aadhaar Card : आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर

  1. आधार में अपडेट के लिए सबसे पहले https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें
  2. अब मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें
  3. यहां आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको भरना पड़ेगा
  4. पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें
  5. अब आपके फोन पर पर ओटीपी (OTP) आएगा
  6. इस OTP भरकर सबमिट OTP पर क्लिक कर दें
  7. नेक्ट्स पेज पर जाकर पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप मांगा जाएगा यहां आपको सारी डीटेल्स भरनी है।
  8. अब Send OTP पर क्लिक करें
  9. मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और वेरिफाई करें
  10. अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें
  11. भरी गई डीटेल्स को रिव्यू कर लें और अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
  12. अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखेगा
  13. यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें
  14. यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है अब ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर चुनें
  15. अब आपको स्क्रीन पर नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखेंगे
  16. अब आप नेक्स्ट पेज पर जाएं यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा जिसमें Update Aadhaar पर क्लिक करें

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here