एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) को दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला.
अपने आप में नए तरह के बिजनेस बेस्ड शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे हुए थे.
इस मौके पर उनका शो के होस्ट कपिल शर्मा को लेकर जो राय थी वह पूरी तरह बदल गई.
पीयूष ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करके हुए मजेदार बातें बताई.
‘शार्क टैंक इंडिया’ में इंडिया के जाने-माने बिजनेसमैन नजर आए थे.
इस शो के दौरान इन बिजनेसमैन के बारे में दर्शकों को काफी कुछ समझने का मौका मिला.
इस हाल ही में पीयूष बंसल, सुगर की विनीता सिंह, शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल, एमक्योर की नमिता थापर,
भारत पे के अशनीर ग्रोवर, Mamaearth की गजल अलघ और boat के अमन गुप्ता ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचें थे और जमकर ठहाके लगाए.
पीयूष ने कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ यूट्यूब पर लाइव सेशन के दौरान नजर आए थे.
जब पीयूष से ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक्सपीरिएंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मजेदार हैं’.
पीयूष बंसल ने कहा कि ‘मैं इतना हंसा कि मेरे जबड़े दर्द करने लगे थे.
सेट पर बहुत ठंड थी और कपिल हमें लगातार हंसाए जा रहे थे.
लगातार 3 घंटे कपिल बिना रुके हमें हंसाते रहे. इतना हंसाया कि मैं थक गया था.
पीयूष ने कहा कि मुझे लगता था कि कपिल शर्मा इतने मजाकिया नहीं है लेकिन वह तो बेहद मजेदार हैं.’
आपको बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक बिजनेस रियलिटी शो है जिसका पहला सीजन दिसंबर 20, 2021 से 4 फरवरी 2022 तक सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया गया.
इस शो के स्पेशल एपिसोड को 11 फरवरी 2022 को स्ट्रीम किया गया था.
‘शार्क टैंक’ अमेरिकी रियलिटी शो ‘स्पिनऑफ’ की तर्ज पर इंडिया में बनाया गया.
पीयूष काफी समझदार जज के रुप में शो में नजर आए.
आइडिया क्लिक करने पर वह फैसला लेने में देर नहीं लगाते हैं.
शो के दौरान पीयूष बंसल ने जुगाडू कमलेश को 40 प्रतिशत इक्विटी के लिए 10,000 डॉलर और 20,00,000 डॉलर का बिना ब्याज वाला लोन दिया.
जबकि सभी जजों ने इस आइडिया पर निवेश करने से मना कर दिया था.
पीयूष ने किसान के सपने में विश्वास किया और उन्हें सपोर्ट कर लाखों लोगों का दिल जीत लिया.