EX CM Akhilesh Yadav ने यूपी चुनाव में कराई भूत की एंट्री,बोले..

0
101
UP Election

कन्नौज:अखिलेश यादव (EX CM Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कन्नौज में जनसभा को संबोधित किया.

अखिलेश यादव (EX CM Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है.

अगर कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक

उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए.भाजपा धोखेबाज और झूठे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं.

मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए है.

इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है.

वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?’

वहीं, इस दौरान वह एक बार पुलिसकर्मियों पर भड़क गए.

अखिलेश यादव (EX CM Akhilesh Yadav) ने कन्नौज के तिर्वा में अपनी जनसभा के मंच के पास की जगह को जबरन खाली करा रहे पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे.

पुलिसकर्मी वहां से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे लोगों को हटा रहे थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो दौर की वोटिंग हो चुकी है

और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है.

अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक चुनावी रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर भड़क गए.

अपना भाषण देते हुए उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि,

“ऐ पुलिस वालों ये क्या कर रहे हो… ये बीजेपी वाले लोग इनसे करवा रहे हैं.”

दरअसल अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

सपा प्रत्याशी अनिल पाल के पक्ष में ये रैली आयोजित की गई थी.

इस दौरान भाषण के बीच अचानक कुछ पुलिसकर्मियों को देख अखिलेश यादव भड़क गए.

उन्होंने मंच से तल्ख लहजे में कहा कि, ऐ पुलिसवालों… ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों… क्यों कर रहे ये तमाशा,

तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई? ये बीजेपी वाले करवा रहे हैं.

ये लगता है बीजेपी वाले करवा रहे हैं.

ये बीजेपी वालों ने रेड कार्ड इशू करवाए थे.

एक जात के अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय किया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here