IPL 2022: सबसे महंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज Kagiso Rabada

0
369
Kagiso Rabada

नई दिल्ली: कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को लेने में पंजाब किंग्स की टीम ने 9.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च की है.

ये पंजाब की टीम द्वारा इस नीलामी में की गई सबसे बड़ी खरीद भी है.

Kagiso Rabada को साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

दिल्ली की टीम की सफलता में कैगिसो रबाडा का बड़ा योगदान साबित हुए.

रबाडा ने सीजन 2022 के लिए नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था,

उनको 4.625 गुना ज्यादा रकम पर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया.

डीसी के लिए 50 आईपीएल मैच खेलने के दौरान तेज गेंदबाज रबाडा ने 20.53 के औसत और 15.0 के स्ट्राइक रेट के साथ 76 विकेट लिए हैं.

उनकी इकॉनोमी रेट 8.21 थी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 4/21 थे.

रबाडा नीलामी में बिके सबसे महंगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं.

फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा है.

क्विंटन डि कॉक को लखनऊ की टीम ने पौने सात करोड़ में हासिल किया.

जैसा कि प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलने जा रही है

और फाइनल सहित अन्य तीन प्लेऑफ मुकाबलों को जोड़ने के बाद कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 में अधिकतम 408 गेंदें फेंकेंगे.

डेथ-ओवरों के स्पेशलिस्ट रबाडा ने एक सुपर ओवर में भी गेंदबाजी की है.

एक टी20 गेम में तेज गेंदबाज के लिए चार ओवर निश्चित हैं.

Kagiso Rabada 2022 के संस्करण में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी करेंगे.

ऐसे में सारा हिसाब लगाने के बाद कैगिसो रबाडा की हर बॉल की कीमत आईपीएल 2022 में 2.27 लाख रुपए बैठ रही है.

खबर है कि शिखर धवन को अगले कुछ दिनों में पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया जाएगा.

अब पंजाब किंग्स के प्रमुख खिलाड़ियों ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि करनी शुरू कर दी है.

पीबीकेएस के 9 करोड़ महंगे खिलाड़ी शाहरुख खान ने भी संकेत दिया है कि शिखर धवन आईपीएल 2022 में पीबीकेएस के नए कप्तान होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here