Karhal में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने उतरे मुलायम

1
310
Karhal

करहल (Karhal) में मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार करने उतरे.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल (Karhal) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिए प्रचार किया.

करहल (Karhal) में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को किसान, व्यापारी और नौजवान ही मजबूत करेंगे.

इन तीनो की उम्मीदों को समाजवादी पार्टी पूरा करेगी. सपा की नीतिया स्पष्ट हैं.

मुलायम सिंह यादव ने अपील कि करहल से अखिलेश यादव को भारी वोटों से जिताने का काम करें.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों के लिए खाद और बीज का इंतजाम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हाल सुधरेगी.

नौजवानों को नौकरी मिलेगी, मैं विश्वास दिलाता हूं कि नौजवानों को नौकरी का इंजाम किया जाएगा.

व्यापरियों को सुविधा दी जाएगा. इससे वह किसान की फसल को खरीद सकेंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग होने से पहले ही अपनी जीत का दावा कर दिया है.

अखिलेश ने फिरोजाबाद में कहा है कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने शतक मार लिया है.

अगले दो चरणों में तो सपा की सरकार बन जाएगी.

अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि करहल (Karhal) में हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है.

तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी.

सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे.

बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग रेलगाड़ी बेच रहे हैं.

रेलवे की जमीन बेची जा रही है. हवाई जहाज बेच दिया है.

एयरपोर्ट बेच दिया है. पानी का जहाज बेच दिया. बंदरगाह बेच दिया.

उन्होंने कहा कि एक कहावत है न रहेगा बांस न रहेगी बांसुरी.

ये लोग चाहते हैं कि आरक्षण से किसी को नौकरी और रोजगार न मिल पाए.

अखिलेश ने कहा कि यह लोग जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं.

बीजेपी ने पिछड़े और अति पिछड़ों दलितों का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सम्मान बचाना है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here