Russia-Ukraine : रूसी रक्षा मंत्री ने चेताया- तुरंत शहर को खाली करें लोग

0
361
Russia-Ukraine

Russia-Ukraine : रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह रूस के खिलाफ सूचनाओं को दबाने के लिए Kyiv में 72वें ‘मेन सेंटर ऑफ इन्फोर्मेशन साइकोलॉजिकल ऑपरेशन’

और यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस फैसिलिटी की इमारत पर हमला करेगा.

Russia ने कहा है कि इन इमारतों के आस-पास रहने वाले सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल जाएं.

रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी जारी रखी.

एक रूसी सैन्य हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के सेंटर पर हमला किया.

इस हमले की वजह से सोवियत काल की क्षेत्रीय प्रशासन भवन को बुरी तरह नुकसान पहुंचा.

घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के मलबे से छह लोगों के शवों को बाहर निकाला गया.

खार्किव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूस ने खार्किव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत पर मंगलवार को गोलाबारी की.

सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस गोलाबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं.

इससे पहले, उन्होंने बताया कि सोमवार को खार्किव में हुई गोलाबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी

और कई अन्य लोग घायल हुए थे.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना 14 लाख की आबादी वाले इस शहर में आगे बढ़ने की रूस की कोशिशों को बाधित करने की कोशिश कर रही है.

खार्किव में चल रही जबरदस्त लड़ाई

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने कहा कि रूस ने खार्किव शहर में एक सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया.

उन्होंने इसे ‘निर्विवाद आतंक’ करार दिया. उन्होंने कहा,

कोई माफ नहीं करेगा. कोई नहीं भूलेगा.

रूस की गोलाबारी में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में मंगलवार को फिर से नागरिकों को निशाना बनाया गया.

वर्तमान में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच खार्किव में जबरदस्त लड़ाई जारी है.

ये शहर रूस की सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित है.

ऐसे में इस शहर पर हमला तेज होने का खतरा पहले से ही मंडरा रहा था. रूस की सेना लगातार आगे की ओर बढ़ रही है.

Russia-Ukraine : रूस ने क्लस्टर युद्धक सामग्री के इस्तेमाल से इनकार किया

रूस ने इससे इनकार किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन में क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया

और कहा कि रूसी सेना ने केवल सैन्य ठिकानों पर हमला किया है.

‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने नागरिक बुनियादी ढांचे

और रिहायशी क्षेत्रों में हमला नहीं किया है.

हालांकि, पेसकोव का दावा उन तथ्यों के उलट है जिसमें यूक्रेन की असैन्य इमारतों,

स्कूलों और अस्पतालों पर अंधाधुंध गोलाबारी के पुख्ता प्रमाण मिले हैं.

पेसकोव ने उन आरोपों को भी मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया कि रूसी सेना ने क्लस्टर हथियारों

और विनाशकारी वैक्यूम हथियारों का इस्तेमाल किया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here