Russia-Ukraine War के साथ बातचीत को तैयार है, लेकिन इसके लिए अपनी कुछ शर्तें रखी हैं.
Russia-Ukraine War: क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) को कहा है कि वह अपने सैन्य अभियान को एक पल के भीतर रोकने के लिए तैयार है
यदि कीव शर्तों की एक लिस्ट को स्वीकार कर लेता है.
ये अब तक का रूस का सबसे स्पष्ट बयान है.
अपने इस बयान को वह यूक्रेन में तथाकथित ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ को रोकने के लिए थोपना चाहता है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 12दिन हो चुके हैं
और अभी तक दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
दोनों मुल्कों के बीच छिड़ी जंग की वजह से अभी तक लाखों लोगों ने देश छोड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि अब तक 17 लाख से अधिक लोग युद्धग्रस्त यूक्रेन को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ले चुके हैं.
शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने सोमवार को बताया कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से,
अब तक 17 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं.
इनमें से करीब 10 लाख लोगों ने पोलैंड में शरण ली है.
वहीं 1,80,000 से अधिक लोगों ने हंगरी में जबकि 1,28,000 लोगों ने स्लोवाकिया में शरण ली है.
Russia-Ukraine War:यूक्रेन सैन्य कार्रवाई बंद करे: क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम वास्तव में यूक्रेन के डिमिलिटराइजेशन को समाप्त कर रहे हैं. हम इसे खत्म कर देंगे.
लेकिन जरूरी बात यह है कि यूक्रेन अपनी सैन्य कार्रवाई को भी बंद करे.
उन्हें अपनी सैन्य कार्रवाई रोक देनी चाहिए और फिर कोई गोली नहीं चलाएगा.’
तटस्थता स्थापित करने के लिए यूक्रेन अपना संविधान बदले:
प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्हें संविधान में संशोधन करना चाहिए,
जिसके अनुसार यूक्रेन किसी भी ब्लॉक में शामिल होने के किसी भी उद्देश्य को त्याग देगा.’
दरअसल, रूस चाहता है कि यूक्रेन नाटो या यूरोपियन यूनियन जैसे संगठनों में शामिल नहीं हो.
रूस ने कहा है कि यूक्रेन को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस के हिस्से के रूप में स्वीकार करना होगा.
क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने इस बारे में भी बात की है कि उन्हें क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में स्वीकार करना चाहिए.’
रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था.
क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्हें यह पहचानने की जरूरत है कि दोनेत्सक और लुहांस्क स्वतंत्र देश हैं.
और बस. एक पल में युद्ध रुक जाएगा.’
रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने से पहले इन दोनों की इलाकों को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी थी.