नई दिल्ली: Deputy CM Keshav Prasad Maurya उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को भारी जीत मिली है. लेकिन इस बीच बड़ी बात ये है कि अब तक UP के मौजूदा डिप्टी सीएम खुद अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सके.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) सिराथू सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे
और उन्हें सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने तगड़ी चुनौती दी.
सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ सपा ने पल्लवी पटेल को टिकट देकर बड़ा दांव खेला था.
वहीं बसपा के मुंसब अली उस्मानी के आने से मुकाबला और रोचक हो गया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की वजह से सिराथू सीट पर पूरे देश-प्रदेश की नजर थी.
सुबह मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड में केशव मौर्य ने 960 मतों की बढ़त ली.
मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा खेमे में खबर पहुंची तो खुशी छा गई.
चैनल्स पर केशव के आगे होने का फ्लैश चला.
लेकिन यह खुशी बहुत देर तक नहीं रही,
क्योंकि दूसरे ही राउंड में सपा समर्थित अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 365 मतों की बढ़त बना ली.
उनकी यह बढ़त 13वें राउंड तक बरकार रही.
इस राउंड में पल्लवी 182 मतों के मामूली अंतर से आगे हुईं.
लेकिन उन्होंने अगले सभी राउंड में अपनी बढ़त में लगातार इजाफा किया.
उनकी यह बढ़त अंतिम राउंड तक बनी रही.
इसबीच लगभग पांच बजे जब पल्लवी की बढ़त छह हजार के पार पहुंची तो मतगणना स्थल का माहौल बिल्कुल बदल गया.
Deputy CM Keshav Prasad Maurya के बेटे की आपत्ति के बाद विवाद और बवाल बढ़ा तो मतगणना रोक दी गई.
बवाल के कारण 5.10 बजे से रूकी मतगणना करीब डेढ़ घंटे तक रूकी रही.
डिप्टी सीएम के बेटे फिर से मतगणना कराने की मांग कर रहे थे,
पर अफसरों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आपको जिन मशीन पर आपत्ति है, उसी की गणना कराई जा सकती है.
वहां पहुंची पल्लवी पटेल ने भी फिर से मतगणना कराने पर एतराज किया.
उन्होंने ने तो यहां तक कह दिया कि जिन ईवीएम पर आपत्ति है,
उनके पूरे वोट भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ लिए जाएं पर फिर से मतगणना कराना ठीक नहीं होगा.
6.35 के बाद फिर से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई.
तमाम गतिरोध के बीच आठ बजे के बाद पल्लवी पटेल को विजेता घोषित कर दिया गया.
सिराथू के सियासी समीकरण को देखते हुए कुर्मी वोट सपा के पक्ष में जाते दिखे,
जिसका एकतरफा फायदा पल्लवी पटेल को मिला है. कुल मिलाकर मामला बिगड़ गया.
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूँ,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
इस चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को कुल 98,361 वोट मिले और वो 43.23% वोटों पर सिमट गए.
तो वहीं उनको हराने वाली सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 46.6 फीसदी वोट मिले
और उन्हें 10,58,38 वोट मिले और वो जीत गईं.