Bhagwant Mann : Punjab CM Ceremony in Hindi: Bhagwant Mann ने आज बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली.
उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए जबकि कार्यकाल के हिसाब से वे राज्य के 25वें सीएम हैं.
सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ.
हालांकि शपथ ग्रहण समारोह तय समय से देरी से शुरू हुआ,
लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए.
इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के कई मंत्री भी शामिल हुए.
पिछले हफ्ते संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला.
Bhagwant Mann : केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी,
खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में ख़ुशहाली लौटेगी, खूब तरक़्क़ी होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा
भगवान आपके साथ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2022
हम दिल्ली जैसा स्कूल और क्लीनिक यहां बनाएंगेः CM मान
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेश से स्कूल देखने आते हैं,
मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेश से लोग यहां स्कूल
और अस्पताल देखने आएंगे.
भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बने हैं जबकि कार्यकाल के हिसाब से वह राज्य के 25वें मुख्यमंत्री होंगे.