IPL 2022: RCB की बैटिंग और बॉलिंग में है खूब दम

0
215
IPL 2022

IPL 2022: नई टीम के साथ ही नए कप्तान वाली RCB पर इस बार आईपीएल 2022 में खास नजरें रहने वाली हैं.

विराट कोहली के लंबे समय तक कप्तान रहने के बावजूद टीम खिताब नहीं जीत सकी थी

और अब एक नए कप्तान और नई सोच के साथ टीम मैदान पर उतरने जा रही है.

हर टीम की तरह बैंगलोर की टीम में भी मेगा ऑक्शन के बाद बड़े बदलाव हुए हैं

और कुछ बड़े देशी और विदेशी नाम टीम के साथ जुड़े हैं.

IPL 2022:ऐसे में Faf Du Plessis की कप्तानी वाली टीम के लिए आईपीएल में बेहतर प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस पर चर्चा हो रही है.

RCB ने पिछले सीजन के बाद अपने सबसे करिश्माई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को गंवा दिया था,

जिन्होंने संन्यास ले लिया था. वहीं टीम के एक और

बड़े मैच विनर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का लंबा साथ टीम के साथ खत्म हो गया.

वहीं टीम ने देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा ओपनर को भी हाथ से निकल जाने दिया.

ऐसे में टीम के कुछ प्रमुख हिस्सों को भरना आसान नहीं है.

टीम की नीलामी बहुत खराब नहीं थी, लेकिन बहुत अच्छी भी नहीं थी.

टीम के पास भारत के घरेलू बल्लेबाज के तौर पर एक दमदार नाम अभी भी नहीं है.

हालांकि, सिर्फ दो नामों को छोड़कर प्लेइंग इलेवन के बाकी 9 नामों का चयन बेहद सरल और आसान है.

बैटिंग ताकतवर, लेकिन हैं कुछ सवाल

टीम की बल्लेबाजी की ताकत एक बार फिर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर होगी.

डिविलियर्स के जाने से ये ताकत थोड़ी कम होती दिखी थी, जिसकी पूर्ति काफी हद तक डुप्लेसी कर लेते हैं.

डुप्लेसी ओपनिंग करेंगे, लेकिन सवाल ये है कि उनके साथ कोहली आएंगे या कोई और.

RCB ने दिल्ली क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को खरीदा था

और ऐसे में वह ओपनिंग में उतर सकते हैं.

ऐसे में कोहली तीसरे नंबर पर आकर टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करेंगे.

उनके अलावा दिनेश कार्तिक फिनिशर के रोल में रहेंगे.

पांचवें नंबर के बल्लेबाज पर भी सवाल है. बैंगलोर के पास सुयश प्रभुदेसाई और

महिपाल लोमरोड़ जैसे घरेलू क्रिकेट के नाम हैं, जिनमें सुयश को अभी तक IPL में देखा नहीं गया है.

हालांकि, वह बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. फिर भी शुरुआत में महिपाल को मौका मिल सकता है,

जो बाएं हाथ की बल्लेबाजी के कारण एक अलग पहलू लेकर आते हैं.

ऑलराउंडरों का भी जमावड़ा

ऑलराउंडरों के मामले में मैक्सवेल और लोमरोड़ के अलावा श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसारंगा,

हर्षल पटेल और शाहबाज अहमद विकल्प हैं, जो सभी प्लेइंग इलेवन में नियमित तौर पर खेलते दिखेंगे.

वैसे अगर एक विदेशी खिलाड़ी को हटाया जाता है,

तो इंग्लैंड के मीडियम पेसर-ऑलराउंडर डेविड विली को जगह मिलनी तय है.

तेज गेंदबाजी में है काफी दम

टीम के पास एक बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है. खास तौर पर तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज,

जॉश हेजलवुड और हर्षल पटेल की तिकड़ी कहर बरपाने की काबिलियत रखती है.

तीनों का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी अच्छा था. वहीं हसारंगा

और शाहबाज अहमद की स्पिन के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होगी,

क्योंकि इस बार चहल नहीं हैं, जो हमेशा विकेट हासिल करते रहते थे.

उनका साथ देने के लिए मैक्सवेल और लोमरोड़ की स्पिन भी उपलब्ध रहेगी.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसी (कप्तान) अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़,

दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here