Pramod Sawant पर भरोसा जताया है बीजेपी ने गोवा के लिए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है.
राज्य में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया.
वहीं, गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य बीजेपी नेताओं ने एमजीपी विधायकों संग राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान प्रमोद सावंत ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
बता दें कि सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर और
एल मुरुगन की मौजूदगी में Pramod Sawant को अपना नेता चुना गया.
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने 2019 में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की मृत्यु के बाद गोवा की बागडोर संभाली थी.
गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती थीं,
जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने से सिर्फ एक कम थी.
लेकिन सरकार गठन के लिए एमजीपी के दो विधायकों और निर्दलीयों ने समर्थन देने का ऐलान किया.
इस तरह देश के सबसे छोटे राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया.
यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है.
ऐसे में लोगों की पार्टी से उम्मीदें भी अधिक हैं.
2017 के चुनावों में, कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी,
लेकिन बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने में कामयाब रही.