लखनऊ : Yogi Adityanath cabinet 2.0 :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का मंत्रिमंडल कैसा होगा.
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आते ही यह अटकलें जोर पकड़े हुए हैं कि योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में कौन-कौन जगह पाएगा.
चुनाव जीतने वालों में तमाम विधायक बड़े कद के हैं, जो पहले भी मंत्री रहे हैं.
सूत्रों ने कहा है कि भाजपा ने अभी तक उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर कोई फैसला नहीं लिया है.
Yogi Adityanath cabinet 2.0 : यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या मौजूदा पद पर केशव मौर्य और दिनेश शर्मा बने रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में पार्टी के सबसे बड़े ओबीसी चेहरों में से एक केशव मौर्य चुनाव हार गए हैं.
वहीं दिनेश शर्मा ने चुनाव नहीं लड़ा था.
ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को एक बार फिर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे.
वहीं जानकारी के अनुसार योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 पर अंतिम मुहर लग चुकी है.
योगी आदित्यनाथ कल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए,
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में संभवतः 45 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. सूत्रों ने जानकारी दी है.
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
योगी के मंत्रिमंडल में करीब 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं,
वहीं करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिये जाने की खबरे हैं.
इस मंत्रीमंडल में 10 से अधिक लोगों को राज्य मंत्री भी बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिन-जिन मंत्रियों को शपथ लेनी है उन्हें आज सूचित कर दिया जाएगा.
शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री आवास पर शपथ लेने वाले मंत्रियों को चाय पर आमंत्रण दिया जाएगा.
भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश में 403 में से 274 सीटें जीतीं हैं.
इसके साथ ही राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली तीन दशकों में पहली पार्टी बन गई है.
शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा.
सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देश भर के अन्य शीर्ष राजनेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे.