Chaitra Navrtari 2022 : राशिनुसार मां जगतजननी को लगाए भोग, मां अंबे की बरसेगी कृपा

0
176
Chaitra Navrtari 2022

लखनऊ : Chaitra Navrtari 2022 का पर्व 2 अप्रैल दिन शनिवार से शुरू हो रहा है.

मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति भाव के साथ पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि मां अंबे को अगर भक्त नवरात्रि के समय राशिनुसार भोग लगाते हैं तो उन्हें दोगुना फल मिलता है.

भक्त अपनी श्रद्धानुसार मां की पूजा और सेवा करते हैं,

पर लोक मान्यता है कि अगर वह राशि के अनुसार भोग अर्पित करे तो मां जल्द प्रसन्न होगी.

जानें माता रानी को कौन-सा भोग लगाना चाहिए.

मेष- मेष राशि वालों के लिए जातक स्कंद माता की उपासना करें और रोज दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

इसके अलावा मां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाएं। माता रानी को नारियल चढ़ाएं.

वृषभ- वृषभ राशि के लोग नवरात्रि में घर में मोर पंख लगाएं.सौभाग्य की प्राप्ति के लिए नवरात्रि के समय माता को मिश्री व पंचामृत का भोग लगाएं.

मिथुन- नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के शक्कर का भोग लगाना शुभ रहेगा.

मान्यता है कि इससे धन व वैभव की प्राप्ति होती है.

कर्क- कर्क राशि वालों को गाय का घी अर्पित करना चाहिए.

मान्यता है कि ऐसा करने से भक्त को मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सिंह- सिंह राशि के जातक माता रानी को मालपुए का भोग लगाएं.मान्यता है कि ऐसा करने से बुद्धि व कौशल का विकास होता है.

कन्या- कन्या राशि वालों को मां दुर्गा को शक्कर का भोग लगाना चाहिए. इससे धन व वैभव की प्राप्ति होती है.

तुला- तुला राशि वालों को मिठाई का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है.

Chaitra Navrtari 2022 : वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा को रोज 1 नारियल चढ़ाना चाहिए.

ऐसा करने से मां दुर्गा के प्रसन्न होने की मान्यता है.

धनु- धनु राशि वालों को मां दुर्गा को दूध व उससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए.

ऐसा करने से दुख व भय दूर होते हैं.

मकर- मकर राशि वालों को नवरात्रि के दिनों में दूध व खीर का भोग लगाना चाहिए.

सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है.

कुंभ- कुंभ राशि वालों को मां दुर्गा को गुड़ का भोग लगाना चाहिए.

ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है.

मीन- मीन राशि वाले मां दुर्गा को खीर या दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं.

ऐसा करने से घर में खुशहाली आने की मान्यता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here