Navratri Prasad For 9 Days : नवरात्रि में मां दुर्गा को किस दिन क्या भोग करे समर्पित

0
1620
Navratri Prasad For 9 Days

लखनऊ : Navratri Prasad For 9 Days : नवरात्रि पर्व पर माता की आराधना के साथ ही व्रत-उपवास और

पूजन का विशेष महत्व है.जिस प्रकार नवरात्रि के नौ दिन,

मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है, उसी प्रकार इस नौ दिनों में माता को प्रत्येक दिन के अनुसार भोग या प्रसाद अर्पित करने से देवी मां सभी प्रकार की समस्याओं का नाश करती हैं

नवरात्र में व्रत-पूजा की तरह ही भोग का भी बहुत महत्व होता है.

Navratri Prasad For 9 Days : मां के नौ रूपों को कौन-से नौ भोग लगाने चाहिए, आइए जानते हैं.

1. पहला दिनः मां शैलपुत्री- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

मां शैलपुत्री को गाय का घी अथवा उससे बने पदार्थों का भोग लगा सकते हैं.

2. दूसरा दिनः मां ब्रह्मचारिणी- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.

मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर या शक्कर से बनी चीजों का भोग चढ़ाया जाता है.

3. तीसरा दिनः मां चंद्रघंटा- नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.

मां चंद्रघंटा को दूध या दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.

4. चौथा दिनः मां कुष्मांडा- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है.

मां कुष्ठमांडा को मालपूआ का भोग लगाया जाता है.

5. पांचवां दिनः मां स्कंदमाता- नवरात्र के पंचम दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता को केले का भोग लगाया जाता है.

6. छठा दिनः मां कात्यायनी- नवरात्र के छठे दिन मा कात्यानी की पूजा की जाती है.

माना जाता है कि मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग अति प्रिय है.

8. आठवां दिनः मां महागौरी- आठवें दिन आदिशक्ति मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की जाती है.

मां को हलवे व नारियल का भोग लगाया जाता है.

9. नवां दिनः मां सिद्धिदात्री- नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है.

मां सिद्धिदात्री को खीर, हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here