IPL 2022 : रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद बताया कहां हुई चूक

0
197
IPL 2022

नई दिल्ली : IPL 2022 :  रोहित शर्मा की कप्तानी में आइपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही,

उसे लगातर दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 23 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की.

राजस्थान के मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को राजस्थान रायल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे विकेट पर 194 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था.

मुंबई की टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा और

इस दौरान चोटिल सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी साफ खली.

IPL 2022 : रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की इंजरी के बारे में कहा कि जब तक वो अपनी हाथ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं जाते तब तक उन्हें मैच में खिलाकर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए और जोस बटलर ने शानदार पारी खेली.

हमने उन्हें आउट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

मुझे लगता है कि इस पिच पर 193 रन के खिलाफ जीत दर्ज की जानी चाहिए थी,

विशेषकर जब आपको सात ओवर में 70 रन की जरूरत हो.

लेकिन इस तरह की चीजें होती हैं और अभी टूर्नामेंट का शुरुआती समय है ऐसे में हम सीख सकते हैं.

रोहित शर्मा ने मैच के सकारात्मक पक्षों के बारे में बात करते हुए कहाकि बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की साथ ही मिल्स ने भी.

इसके अलावा तिलक शर्मा और ईशान किशन की बल्लेबाजी बेहतरीन रही.

मुझे लगता है कि अगर इन दोनों में से कोई अंत तक बल्लेबाजी करता तो अंतर पैदा होता और हम जीत सकते थे.

इनका आउट होना टीम के लिए निराशाजनक रहा.

वहीं उन्होंने ये नहीं बताया कि सूर्यकुमार यादव अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.

उन्होंने कहा कि वो हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है.

फिट होने पर वह सीधे टीम में आएगा लेकिन हम चाहते हैं कि वो अंगुली की चोट से पूरी तरह उबर जाए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here