इस्‍लामाबाद में लगी धारा 144, Imran Khan ने दिया PTI सांसदों को NA में मौजूद रहने का हुक्‍म

0
254
Imran Khan

इस्‍लामाबाद : Imran Khan : इमरान खान के राजनीतिक करियर के लिए आज का दिन बेहद खास है.

आज वो नेशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर होने वाली वोटिंग का सामना करेंगे.

असेंबली की कार्यवाही सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इमरान खान ने अपने सभी सांसदों,

और सरकार समर्थित सांसदों को वोटिंग के दौरान नेशनल असेंबली में मौजूद रहने को कहा है.

इसके बावजूद काफी हद तक ये तय माना जा रहा है कि इमरान अपनी कुर्सी को नहीं बचा सकेंगे.

बता दें कि इससे पहले बेनेजीर भुट्टो और शौकत अजीज भी इस तरह के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना कर चुके हैं.

इस्‍लामाबाद में धारा 144 लागू

इमरान खान ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के परिणाम को जानते हुए ही आज इस्‍लामाबाद में अपने समर्थकों को जुटने की अपील की है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि आज इस्‍लामाबाद में उनके समर्थन में एक लाख के करीब लोग जुटेंगे.

ये अपनी मर्जी से यहां पर इमरान के समर्थन में आएंगे.

इमरान खान ने देश के युवाओं से अपील की है

कि वो विपक्ष की साजिश का हिस्‍सा न बनें और उनके हाथ मजबूत करें.

इसको देखते हुए प्रशासन ने इस्‍लामाबाद में धारा 144 लगा दी है.

सरकार ने पंजाब के गवर्नर को हटाया

पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री ने बताया है कि केंद्र ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्‍मद सरवार को उनकी विवादित पोस्‍ट के बाद हटा दिया गया है.

इससे पहले पंजाब के सीएम उस्‍मान बजदर ने अपना इस्‍तीफा दे दिया था.

Imran Khan : कुर्सी जाने की बड़ी वजह

इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि वो अपनी ही पार्टी के करीब 50 सदस्‍यों का समर्थन खो चुके हैं

इसके अलावा एमक्‍यूएम-पी ने पीपीपी से डील कर ली है.

इस पार्टी ने पहले इमरान सरकार को अपना समर्थन द‍िया हुआ था.

वहीं बलूचिस्‍तान आवामी पार्टी भी इमरान खान की पार्टी से समर्थन वापस ले चुकी है.

बीएपी ने नेशनल असेंबली के स्‍पीकर से अपने सदस्‍यों के लिए विपक्ष में बैठने की जगह तक मांगी है.

वहीं इमरान खान देश की सेना जो सरकार में अहम भूमिका निभाती है

और जिसके इशारे पर ही कोई पद पर बैठता है, का समर्थन पूरी तरह से खो चुकी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here