लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal Singh Yadav) के बीजेपी में जाने को लेकर कई दिनों से अटकलें लग रही है.
Shivpal Singh Yadav को बीजेपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद से नवाज सकती है.
अटकलों का बाजार गर्म है कि शिवपाल बीजेपी के सम्पर्क में हैं और डिप्टी स्पीकर बनने के लिए तैयार भी हैं.
लेकिन वह बीजेपी में कब जाएंगे इस सवाल को लगातार टाल रहे हैं.
इस पर वह इतना ही कहते हैं कि अभी उचित समय नहीं है. उचित समय पर बताएंगे.
जाहिर है, शिवपाल बीजेपी में जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं.
पिछले दिनों ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो कर और सीएम योगी से मुलाकात कर शिवपाल इसके संकेत भी दिए,
लेकिन बीजेपी है कि खुलकर अब तक कुछ भी कहने से बच रही है.
उल्टे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तो यह कहकर शिवपाल की उम्मीदों को एक तरह से पलीता ही लगा दिया कि-‘बीजेपी में अभी कोई वेकेंसी नहीं है.
इन दिनों वह पूरी तरह ‘राममय’ नज़र आ रहे हैं,
Shivpal Singh Yadav जल्द ही अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
लेकिन फिर भी बीजेपी में औपचारिक एंट्री पर तस्वीर अभी साफ नहीं हो पा रही है.
शिवपाल का भाजपा में जाना यूपी की सियासत में किसके लिए फायदेमंद होगा
लेकिन फिलहाल भाजपा भी हर तरफ से आश्वस्त होकर ही इस बारे में कोई फैसला लेना चाहती है.
कहा जाने लगा है कि बीजेपी पहले शिवपाल की ताकत को आजमायेगी.
यह पता लगाएगी कि शिवपाल के साथ समाजवादी पार्टी का बेस वोट बैंक किस सीमा तक बीजेपी में आने के लिए तैयार है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे (करहल से विधायक का चुनाव जीतने के बाद) से खाली हुई,
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इसका अंदाज लग सकता है.