नई दिल्ली:NCP Chief Sharad Pawar तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच संसद परिसर में बुधवार को हुई मुलाकात के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म होने लगा.
NCP Chief Sharad Pawar तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई.
बैठक में हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल पाई है,
लेकिन राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री की देश के वरिष्ठतम विपक्षी नेता से मुलाकात
काफी अहम मानी जा रही है.
बैठक में हुई बातचीत की जानकारी नहीं मिल पाई है,
लेकिन राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री की देश के वरिष्ठतम विपक्षी नेता से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
NCP Chief Sharad Pawar के आवास पर महाराष्ट्र के विधायकों तथा अन्य नेताओं की बैठक मंगलवार शाम को आयोजित की गई थी.
इस बैठक में महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन के विधायक तो मौजूद थे ही,
इसमें केंद्रीय मंत्री तथा BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
नई दिल्ली में 6, जनपथ स्थित शरद पवार के आवास पर रात्रिभोज के मौके पर हुई बैठक में
शिवसेना सांसद संजय राउत भी शामिल हुए थे.
NCP के मुताबिक, बैठक महाराष्ट्र-संबंधी मुद्दों पर चर्चा की लिए बुलाई गई थी.
मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत
और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क कर लिया था.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित दो-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.
इससे पहले, महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की थी.