नई दिल्ली : TATA CURVV : टाटा मोटर्स ने आज नया ऑल न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कॉन्सेप्ट पेश किया है.
कंपनी ने इसे Tata Curvv Eectric SUV के तौर पर पेश किया है.
यह कार सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कार की तुलना में बड़ी है.
टाटा ने इसे रिइंजीनियर X1 प्लेटफॉर्म पर बनाया है जिसे कंपनी ने Gen 2 आर्किटेक्चर नाम दिया है.
TATA CURVV : पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में भी उपलब्ध
कंपनी ने इस कार को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया है.
लेकिन यह कार परंपरागत डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी.
कॉन्सेप्ट में ICE इंजन वर्जन के डिजाइन की कुछ झलक देखने को मिली.
कब होगी लॉन्च ?
प्रॉडक्शन स्पेक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को कंपनी साल 2023 के अंत में या साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) से ऊपर प्लेस की जाएगी.
Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है.
इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है.
यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है.
और भी आसान भाषा में कहें,
तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है.
Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है.
यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है.
यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है.
इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है.