Ukraine War:पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में लोगों को बचा कर निकालने के लिए प्रयोग होने वाले एक रेलवे स्टेशन पर 2 रॉकेट अटैक हुए हैं.
समाचार एजेंसी एफपी ने यह जानकारी दी है.
Ukraine War:क्रामातोरस्क ट्रेन स्टेशन पर हुए हमलों में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की खबर है और कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 44वां दिन है.
लेकिन इसके खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रह हैं. रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए है.
यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ने बताया कि नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे रेलवे स्टेशन पर,
रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
दोनेस्त्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा, ‘रॉकेट हमले के वक्त हजारों नागरिक,
वहां से जाने का इंतजार करते हुए रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे.’
रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें,
सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं.
जबकि आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है,
जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही है.
Ukraine War:यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामातोरस्क (Kramatorsk) से नागरिकों के बचाव अभियान का काम चल रहा था.
क्रामातोरस्क (Kramatorsk) पूर्वी यूक्रेन में उस दोनेत्सक ओबास्ट इलाके (Donetsk Oblast) का हिस्सा है,
जहां पर रूस ने अब अपने सैन्य अभियान को फोकस किया है.
इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) ने रूस की सीमा से लगते उत्तर-पूर्व के पूरे सूमी (Sumy) इलाके को नियंत्रण में ले लिया है.
क्रामातोरस्क (Kramatorsk) Sumy से दक्षिण-पूर्व में करीब 5 घंटे की दूरी पर है.
हालांकि यहां के गवर्नर ने नागरिकों को यहां अभी ना लौटने की चेतावनी दी क्योंकि यहां से लैंड माइन्स (Land Mines) को साफ किया जा रहा है.
सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दिमित्रो झीवेत्सी (Dmytro Zhyvytsky) ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा.
“इस इलाके को दुश्मनों से मुक्त करा लिया गया है.”
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अभी सुरक्षित नहीं है और कई इलाकों में लैंड माइन लगीं हैं और अभी तक इन्हें हटाया नहीं जा सका है.
वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने नए अपडेट में घोषणा की है कि रूस की सेना उत्तरी यूक्रेन से बेलारूस और रूस की तरफ से पूरी तरह से हट गई है.
इनमें से सेना को डोनबास में लड़ने के लिए पूर्वी यूक्रेन में ट्रांसफर कर दिया जाएगा,
जिसमें डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलगाववादी क्षेत्र शामिल हैं.
इनमें से कई बलों को पूर्व में तैनात करने के लिए पहले तैयार करना होगा.
यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण शहरों में रूस की गोलाबारी जारी है.
रूस की सेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर इजियम से दक्षिण में आगे बढ़ गई है,
जो मास्को के नियंत्रण में है.
बीबीसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि उत्तर में कीव के आसपास के क्षेत्र से अपनी सेना वापस लेने के बाद,
रूस अब पूर्वी यूक्रेन पर कब्जा करना चाहता है.