मेरे खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है : Satyapal Malik

0
104
Satya Pal Malik

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान सरकार की खुले तौर पर आलोचना करने वाले मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satyapal Malik ) ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच (CBI Investigation) की आंच पर चुप्पी तोड़ी है.

मलिक ने कहा कि वो खामोशी से बैठने वाले व्यक्तियों में से नहीं हैं.

मलिक ने कहा, मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.

जब कीचड़ में पत्थर मारा जाता है तो कीचड़ दूसरों पर भी उछलता है.

मैं साफ़ कर देना चाहता हूं कि मेरे आरोपों पर सीबीआई जांच हो रही है.”

कहा, मैं पांच कुर्ते पायजामे में कश्मीर गया था और वैसे ही वापस हो गया.

मैं डरता नहीं हूं और आगे भी किसानों की आवाज़ उठाता रहूंगा.”

Meghalaya Governor Satyapal Malik ने कहा, “मैंने उस वक़्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि 300 करोड़ की रिश्वतख़ोरी हुई है. मैंने दोनों डील रद्द कर दी थी. ”

उन्होंने स्पष्ट किया, “मेरे किसी काम पर जांच नहीं हो रही है.

मैं ख़ुश हूं कि मेरे द्वारा सामने लाए गए आरोपों पर जांच हो रही है. मेरे पास तो और भी नाम हैं.

जांच होगी तो उनके नामों का खुलासा रहूंगा.

मैं डरूंगा नहीं डट के लड़ूंगा. रिटायर होने के बाद किसानों के मुद्दों पर काम करता रहूंगा”

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश वाले आरोपों की अब CBI जांच का फैसला किया गया है.

सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब संघ और बड़े औद्योगिक घराने की फाइलें क्लियर करने के बदले में उनको 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.

हालांकि उन्होंने घूस की रकम लेने से इनकार किया और सौदों को रद्द कर दिया था. कहा जा रहा है कि इसमें सत्यपाल मलिक की भूमिका की भी जांच होगी.

सत्यपाल मलिक ने तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) की वापसी के लिए

किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था और सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया था.

मलिक ने सरकार को कई बार आगाह किया था कि उसे जिद छोड़कर सरकार को बात मान लेनी चाहिए

औऱ तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए

अन्यथा इसका राजनीतिक खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है.

किसानों के एक साल से भी ज्यादा चले लंबे आंदोलन के बाद

पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इन कानूनों की वापसी की घोषणा की थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here