नई दिल्ली: The University Grants Commission (UGC) का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात हैक कर लिया गया था, जिसके बाद हैकर ने प्रोफाइल पिक से लेकर, बायो, कवर फोटो तक सब बदल दिए थे.
भारत में हैकर्स की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है.
वहीं एनएफटी से जुड़े कई ट्वीट भी किए, हालांकि ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया गया है,
लेकिन पिछले दो दिनों में हैक होने वाला यह तीसरा सरकारी विभाग है.
The University Grants Commission (UGC) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने प्रोफाइल पिक्चर और बैकग्राउंड तस्वीर को बदलने, सैकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए एक के बाद एक कई बहुत सारे ट्वीट किए.
हैकर्स ने ट्विटर हैंडल के इंफो में लिखा-फुल टाइम एनएफटी डिजाइन, क्रिप्टो 2016.
इसके साथ ही एक ट्वीट किया गया,
जिसे पिन करते हुए लिखा गया बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के जश्न में हमने सभी के लिए एक एयरड्राप एक्टिव एनफटी को अगले 24 घंटे के लिए खोल दिया है.
यूजीसी के ट्विटर हैंडल के 2,96,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं
और यह आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ा हुआ है.
पिछले दो दिनों में हैक होने वाला यह तीसरा सरकारी संस्थान है.
इससे पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल करीब 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए हैक किया गया था. यहां भी हैकर्स ने एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी.
वहीं हूबहू यूजीसी की तरह एक ट्वीट को पिन किया गया था, जो एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा था.
करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद अकाउंट रिकवर किया गया.
ऐसे ही शुक्रवार देर रात को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री कार्यालय का हैंडल हैक किया था.
करीब 30 मिनट तक हैक होने के बाद अकाउंट को रिकवर किया गया.
हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट भी डिलीट कर दिए थे.
इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत लखनऊ के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच डीजीपी कार्यालय के विशेषज्ञों की टीम करेगी.
ऐसे ही शुक्रवार देर रात को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री कार्यालय का हैंडल हैक किया था.
करीब 30 मिनट तक हैक होने के बाद अकाउंट को रिकवर किया गया.
हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट भी डिलीट कर दिए थे.
इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत लखनऊ के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच डीजीपी कार्यालय के विशेषज्ञों की टीम करेगी.