नई दिल्ली:Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल ने बताया कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है.
Tesla के CEO मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी. लेकिन अब जानकारी आ रही कि वो ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.
Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए एक नोट शेयर किया,जिसमें उन्होंने बताया कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है.
पराग अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘इलॉन मस्क ने हमारे बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है.
मैंने कंपनी को एक संक्षिप्त नोट भेज दिया है, आप सबके साथ भी साझा कर रहा हूं.’
Elon has decided not to join our board. I sent a brief note to the company, sharing with you all here. pic.twitter.com/lfrXACavvk
— Parag Agrawal (@paraga) April 11, 2022
अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की इलॉन मस्क के साथ कंपनी बोर्ड जॉइन करने को लेकर कई मीटिंग्स हुईं,
लेकिन मस्क बोर्ड में शामिल होने को लेकर इच्छुक नहीं हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते इलॉन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी.
मस्क की इस हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 21,085 करोड़ रुपये) है.
ट्विटर (Twitter) के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं मस्क.पराग ने अपने नोट में लिखा कि ‘बोर्ड में इलॉन का अपॉइंटमेंट 9 अप्रैल से ही आधिकारिक तौर पर प्रभावी होने वाला था, लेकिन इलॉन ने उसी सुबह हमें बताया कि वो अब बोर्ड का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
मुझे लगता है कि यही बेस्ट है.’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘हम इलॉन के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्सुक थे.
बोर्ड ने उन्हें एक सीट ऑफर की थी.
‘ उन्होंने कहा कि कंपनी ने हमेशा अपने शेयरहोल्डर्स के इनपुट को महत्ता दी है, चाहे वो शेयरहोल्डर बोर्ड में हो या न हो.
एलन मस्क ने ट्विटर इंक में हाल ही में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है,
जो कि ट्विटर के तमाम शेयरधारकों में सबसे अधिक है.
एलन मस्क ने 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्विटर स्टॉक के 73,486,938 शेयर खरीदे हैं.
इस डील के बाद एलन मस्क ने एडिट बटन को लेकर एक पोल वाला ट्वीट किया था.
एलन मस्क ने अपने जिस पोल वाले ट्वीट में पूछा था कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं,
उस ट्वीट का रिप्लाई कर करते हुए पराग अग्रवाल ने कहा कि यह वोट बहुत जरूरी है.
कृपया सावधानीपूर्वक वोट करें.